24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

निकाली गयी भव्य शोभायात्रा अग्रसेन जयंती महोत्सव तसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांचीअग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा वंशीधर अडुकिया रोड, कार्टसराय रोड, इस्ट मार्केट रोड, नॉर्थ मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, पुस्तक पथ, कोतवाली थाना रोड, जैन मंदिर रोड, बड़ालाल स्ट्रीट और सेवा सदन पथ से […]

निकाली गयी भव्य शोभायात्रा अग्रसेन जयंती महोत्सव तसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांचीअग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा वंशीधर अडुकिया रोड, कार्टसराय रोड, इस्ट मार्केट रोड, नॉर्थ मार्केट रोड, मारवाड़ी टोला, पुस्तक पथ, कोतवाली थाना रोड, जैन मंदिर रोड, बड़ालाल स्ट्रीट और सेवा सदन पथ से होकर गुजरी. इसका आयोजन अग्रवाल सभा रांची की ओर से किया गया था. शोभायात्रा में महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य झांकी, महाराज श्री का रथ और भजन मंडलियां शामिल थीं. श्वेत कुरता पाजामा में अग्र बंधुगण और केसरिया साड़ी में महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए महाराजा अग्रसेन जी का जयघोष करते हुए चल रही थी. यात्रा का संचालन अनुसूइया नेवटिया, सज्जन पाड़िया, अलका सरावगी और कमल खेतावत ने किया. इन्होंने किया शोभायात्रा का स्वागत : श्री श्याम मंडल, ब्राह्मण सभा, कृष्ण प्रणामी संघ, भारतीय युवक संघ, ढांढन शक्ति प्रचार मंडल, पोद्दार एंड संस, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सहायक समिति, जीण माता प्रचार समिति और लालचंद बगाड़िया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें