28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावना के संबंधी के हत्यारे को नहीं खोज पायी पुलिस

सावना के संबंधी के हत्यारे को नहीं खोज पायी पुलिसस्कैन फोटो हैअजय दयाल, रांची नामकुम स्थित पलांडू के पास 21 अगस्त को पूर्व विधायक सावना लकड़ा के संबंधी रोबिन उर्फ रवींद्र लकड़ा को अपराधियों ने गोली मार दी थी़ उनकी मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी थी. घटना के एक माह बीत जाने […]

सावना के संबंधी के हत्यारे को नहीं खोज पायी पुलिसस्कैन फोटो हैअजय दयाल, रांची नामकुम स्थित पलांडू के पास 21 अगस्त को पूर्व विधायक सावना लकड़ा के संबंधी रोबिन उर्फ रवींद्र लकड़ा को अपराधियों ने गोली मार दी थी़ उनकी मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी थी. घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. रोबिन उर्फ रवींद्र लकड़ा सीआइडी डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के भी संबंंधी थे़ उनकी जन वितरण प्रणाली की दुकान भी थी. परिजनों के अनुसार यदि सीडीआर के आधार पुलिस कड़ाई से पूछताछ करे, तो पुलिस को काफी मदद मिल सकती है. गांव के ही पुष्पा राय व अरुण राय के परिवार के साथ रोबिन काफी घुले मिले थे़ घटना से पहले पुष्पा राय से उन्होंने सैंकड़ो बार संपर्क किया था़ वे पलांडू स्थित एक डिपाे में मजदूर सप्लाई का ठेका भी लेते थे़ सोमरा तिर्की, रामपूजन सिंह मुंडा, सोमरा तिर्की, मंगल सिंह मुंडा और मंटू से भी पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हो सकता है़ वे लोग हत्या के पूर्व एक साथ थे़ परिजनों के अनुसार नामकुम के जामुन टोली और चटना बेड़ा के बीच अलबीनुस तिर्की 22 एकड़ जमीन में बाड़ लगाने का ठेका में रंगदारी व जमीन कारोबार का विवाद भी हत्या का कारण हो सकता है़बूढ़ी मां सहित परिवार के नौ लोग हो गये दाने- दाने को मोहताज रोबिन अपनी 85 वर्षीय बूढ़ी मां सहित परिवार के नौ लोगों का पालन पोषण करते थे़ उसमें अपनी दो बेटी व और एक बेटा, छोटे भाई के विकलांग संतान समेत नौ सदस्यों का पालन पोषण करते थे़ उनकी मौत के बाद परिवार की माली हालत खराब हो गयी है.कोट:::::’अपराधी काशी नायक का नाम हत्या मेें आया है़ उसे तुपुदाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है़ उसे रिमांड पर लिया जायेगा़ परिजनों ने कई लोगों का नाम बताया है़ सीडीआर के आधार पर उनसे , पुष्पा राय तथा अरुण राय से भी पूछताछ की जायेगी़’ रंजीत मिंज थाना प्रभारी नामकुम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें