रांचीः झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बालू माइनर मिनरल्स की श्रेणी में आता है. बालू घाट की नीलामी का अधिकार लोकल बॉडी (स्थानीय निकाय) का है. यह अधिकार संविधान की ओर से दिया गया है. लोकल बॉडी को अधिकार दिलाने को लेकर पहले जहां कांग्रेस आंदोलन करती रही, अब सरकार में आने के बाद उसका रूख बदल गया है.
कांग्रेस ने सरकार क्यों बनायी, इसी से पता चल जाता है. उन्होंने कहा : सरकार संवैधानिक प्रावधानों का उल्लघंन कर बाहर की कंपनियों को इसका ठेका दे रही है, इस पर कांग्रेस को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. बालू घाट की नीलामी के मामले को लेकर झाविमो जनता के बीच जायेगा. अगर राज्य में झाविमो की सरकार बनती है, तो बालू घाट की नीलामी के टेंडर रद्द कर स्थानीय निकायों को अधिकार दिलाया जायेगा.