24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी में बिछेगा सड़कों का जाल…ओके

खलारी में बिछेगा सड़कों का जाल…ओके फोटो : 11 खलारी 01 :– राय की सड़क जिसका कायाकल्प किया जाना है।11 खलारी 03 :– ओभरमैन को विदाई देते इनमोसा के लोग।-राय बाजार की सड़क का होगा कायाकल्पखलारी. सड़क के मामले में खलारी प्रखंड क्षेत्र के अच्छे दिन आने वाले हैं. ग्रामीण कार्य विभाग खलारी प्रखंड में […]

खलारी में बिछेगा सड़कों का जाल…ओके फोटो : 11 खलारी 01 :– राय की सड़क जिसका कायाकल्प किया जाना है।11 खलारी 03 :– ओभरमैन को विदाई देते इनमोसा के लोग।-राय बाजार की सड़क का होगा कायाकल्पखलारी. सड़क के मामले में खलारी प्रखंड क्षेत्र के अच्छे दिन आने वाले हैं. ग्रामीण कार्य विभाग खलारी प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी में है. ग्रामीण विकास विभाग खलारी में लगभग 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराने जा रहा है. इसमें सबसे लंबी सड़क जोराकाठ गांव में बनेगी. 10 किलाेमीटर लंबी उक्त सड़क गांव को प्रखंड के दूसरे हिस्सों से जोड़ेगी. उक्त सड़क चामा–मैक्लुस्कीगंज मुख्य पथ से केदल सहेदा वीरटांड़ जोराकाठ होते हुए छापर टोला तक बनायी जायेगी. इसके अलावे मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन से बुचीडारी होते हुए चटी नदी श्मशान घाट तक 3.30 किलोमीटर पथ तथा चामा मैक्लुस्कीगंज मुख्य पथ से धोवई मैक्लुस्कीगंज थाना तक 2.45 किलोमीटर पथ निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा. इसके अलावे तीन अलग–अलग सड़कें जिनकी कुल लंबाई नौ किलोमीटर है, उसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. सपही नदी पुल के पास से डरहाटांड़ राय बाजार, राय बस्ती होते हुये विद्युत सबस्टेशन तक बननेवाली सड़क का भी डीपीआर तैयार कर लिया गया है. मैक्लुस्कीगंज में एंग्लो इंडियन महिला किटी टेक्सरा के घर तक पक्का सड़क बनायी जायेगी. दो किलोमीटर लंबी यह सड़क लपरा बुध बाजार से मैक्लुस्कीगंज–निंद्रा पथ भाया केटी टेक्सरा के घर, टोंगरीरटोला बड़ा बांध व माइकल पार्किंस के घर तक बनेगी. एक सड़क चामा–मैक्लुस्कीगंज मुख्य पथ से परसातरी गांव भाया हरहु महतो टोला तक बनेगी. इसके अलावे मैक्लुस्कीगंज–बालूमाथ मुख्य पथ से भाया बकुलियाटांड़, बहेरटाड़़, लरबेदवा से पियारटांड़ तक पथ निर्माण का टेंडर पूरा हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें