28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे देर से शुरू हुई सचिवालय सहायक की मुख्य परीक्षा

एक घंटे देर से शुरू हुई सचिवालय सहायक की मुख्य परीक्षा परीक्षार्थियों के रौल नंबर नहीं मिल सटेंर का रौल नंबर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, अध्यक्ष पहुंचे परीक्षा केंद्र रांची : सचिवालय सहायक नियुक्ति मुख्य परीक्षा रविवार को राजधानी के एक केंद्र पर हुई़ परीक्षा एक घंटे विलंब से शुरू हुई़ परीक्षा केंद्र संत अन्ना […]

एक घंटे देर से शुरू हुई सचिवालय सहायक की मुख्य परीक्षा परीक्षार्थियों के रौल नंबर नहीं मिल सटेंर का रौल नंबर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, अध्यक्ष पहुंचे परीक्षा केंद्र रांची : सचिवालय सहायक नियुक्ति मुख्य परीक्षा रविवार को राजधानी के एक केंद्र पर हुई़ परीक्षा एक घंटे विलंब से शुरू हुई़ परीक्षा केंद्र संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय में बनाया गया था़ परीक्षार्थी जब केंद्र पर पहुंचे, तो केंद्र में प्रवेश के लिए गेट पर चिपकाया गया रौल नंबर परीक्षार्थियों के रौल नंबर से नहीं मिल रहा था़ इससे परीक्षार्थी परेशान हो गये़ कुछ देर बाद हंगामा शुरू हो गया़ इसके बाद माइक से रौल नंबर बताकर परीक्षार्थी को कक्ष में बैठाया गया़ ओएमआर शीट भरने का समय नहीं दिया गया़ उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी से अपना नाम व रौल नंबर लिखने को कहा गया़ परीक्षा एक घंटा विलंब 11 बजे से शुरू हुई़ परीक्षार्थियों को निर्धारित समय के अनुरूप प्रश्न के जवाब के लिए समय दिया गया़ जानकारी मिलने पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सीआर सहाय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे़ उन्होंने सबको शांत कराया़ अध्यक्ष ने बताया कि कुल 570 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें 45 अनुपस्थित रहे़ उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों का रौल नंबर व नाम उत्तरपुस्तिका में लिखा लिया गया गया है़ इससे मूल्यांकन में परेशानी नहीं होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें