30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कडरू में दिखेगा आकर्षक पंडाल

कडरू में दिखेगा आकर्षक पंडाल तसवीर सुनील देंगे लाइफ रिपोर्टर @ रांची कडरू अोल्ड एजी कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह पूजा का 51वां वर्ष है. इस बार काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पूजा पंडाल का […]

कडरू में दिखेगा आकर्षक पंडाल तसवीर सुनील देंगे लाइफ रिपोर्टर @ रांची कडरू अोल्ड एजी कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह पूजा का 51वां वर्ष है. इस बार काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पूजा पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कारीगर कर रहे है़ं पंडाल 50 फीट लंबा अौर 45 फीट ऊंचा होगा. पंडाल का शीर्ष गोल गुंबज की तरह है. बाहरी हिस्से को जूट अौर थर्मोकोल से सजाया जा रहा है. मंदिर के अंदर एक विशाल झूमर लगा होगा. मां के बैठने के स्थान को फूलों से सजाया जायेगा. पंडाल के पास दो विशाल गेट बनाये जा रहे हैं. मुख्य सड़क से पंडाल तक आकर्षक विद्युत सज्जा की जा जायेगी. आसपास के पेड़ों पर एलइडी लाइट लगायी जायेगी.आठ फीट ऊंची होगी प्रतिमा मां की प्रतिमा आठ फीट ऊंची होगी. प्रतिमा का निर्माण वीणापानी क्लब द्वारा किया जा रहा है. इसके निर्माण में कलाकार जुटे हुए है़ं समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष भी मां की अद्भुत प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है़ प्रतिमा को फाइनल टच दिया जा रहा है़ मेला होगा आकर्षण का केंद्र दुर्गा पूजा पंडाल के सामने स्थित मैदान पर मेले का भी आयोजन होगा़ इसमें बच्चों के लिए झूले अौर फूड स्टॉल होंगे. इस वर्ष पूजा के अायोजन पर साढ़े पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है़ ………………………..ये है कमेटी : अध्यक्ष : सुदीप चटर्जी, सचिव : अमित कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव : अभिषेक चौबे, वाइस प्रेसीडेंट : विक्की कुमार, सदस्य : हिमांशु, राहुल वर्णवाल, राकेश कुमार, धीमन रॉय, सोनू सहित अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें