Advertisement
बिल्डिंग बाइलॉज पर बिल्डरों को आपत्ति
सड़कों की चौड़ाई और पार्किंग के नियमों का किया विरोध रांची : नगर विकास विभाग द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट बिल्डिंग बाइलॉज में भवन निर्माण के लिए निर्धारित सड़कों की चौड़ाई पर बिल्डरों और आर्किटेक्टों ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने ड्राफ्ट में पार्किंग के लिए निर्धारित नियमों का भी विरोध किया. बिल्डरों और आर्किटेक्टों ने […]
सड़कों की चौड़ाई और पार्किंग के नियमों का किया विरोध
रांची : नगर विकास विभाग द्वारा तैयार किये गये ड्राफ्ट बिल्डिंग बाइलॉज में भवन निर्माण के लिए निर्धारित सड़कों की चौड़ाई पर बिल्डरों और आर्किटेक्टों ने आपत्ति जतायी है. उन्होंने ड्राफ्ट में पार्किंग के लिए निर्धारित नियमों का भी विरोध किया. बिल्डरों और आर्किटेक्टों ने सड़कों और पार्किंग के लिये तैयार किये गये नियमों को अव्यावहारिक बताया. नक्शा स्वीकृति की फीस बढ़ाने पर आपत्ति करते हुए एफएआर को और अधिक बढ़ाने की मांग की.
एटीआइ में नगर विकास एवं विभाग के तत्वावधान में राज्य का नया बिल्डिंग बाइलॉज तैयार करने को लेकर बिल्डरों और आर्किटेक्टों को बुला कर परिचर्चा आयोजित की गयी थी. इसका उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया.
सीपी सिंह ने कहा कि बिल्डिंग बाइलॉज नहीं होने की वजह से रांची का सुनियोजित विकास नहीं हो सका है. नया बाइलॉज को शहर को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए तैयार किया जा रहा है.
बिना अतिक्रमण के निर्माण को नियमित करें : नगर विकास मंत्री ने अपने संबोधन में बिल्डिंग बाइलॉज को लेकर सुझाव भी दिये. उन्होंने अतिक्रमण किये बगैर, बिना नक्शे के किये गये निर्माण को नियमित करने की बात कही. घर का नक्शा पास करने का अधिकार लाइसेंसी आर्किटेक्ट को देने का प्रावधान करने की सलाह दी. वाटर हारवेस्टिंग की अनिवार्यता, बहुमंजिली इमारतों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था और निर्माण में विचलन नहीं होना सुनिश्चित करने का सुझाव दिया.
ग्रीन कंसेप्ट को बाइलॉज में समाहित करें : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दिशाहीन शहरीकरण की वजह से लोग नागरिक सुविधा से महरूम हो गये हैं. हमारे यहां शहरों में आधारभूत संरचना का कोई स्तर नहीं है. पार्किंग, सड़क और पर्यावरण जैसे बातों से लोग अनजान हैं. हमें ग्रीन कंसेप्ट को बिल्डिंग बाइलॉज में समाहित करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement