27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

145 नालों के गंदे पानी से हो रही गंगा मैली

गंगा नदी में प्रतिदिन 14000 मिलियन लीटर गंदा पानी जाता है राणा प्रताप रांची : स्वच्छ, निर्मल व पवित्र गंगा नदी प्रदूषण की मार झेल रही है. प्रदूषण के कारण पर्यावरण में असंतुलन व नदी की जलीय परिस्थितियों पर विपरीत असर पड़ रहा है. अन्य ठोस गंदगी को छोड़ दें, तो भी नदी में प्रतिदिन […]

गंगा नदी में प्रतिदिन 14000 मिलियन लीटर गंदा पानी जाता है
राणा प्रताप
रांची : स्वच्छ, निर्मल व पवित्र गंगा नदी प्रदूषण की मार झेल रही है. प्रदूषण के कारण पर्यावरण में असंतुलन व नदी की जलीय परिस्थितियों पर विपरीत असर पड़ रहा है. अन्य ठोस गंदगी को छोड़ दें, तो भी नदी में प्रतिदिन 14000 मिलियन लीटर गंदा पानी जा रहा है.
यह गंदगी 145 विशाल नालों से हो कर लगभग 2510 किमी लंबी गंगा नदी में मिल रही है. साथ ही घरों से निकलनेवाला 1200 मिलियन लीटर गंदा पानी भी गंगा काे प्रदूषित कर रहा है. झारखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों से गुजरनेवाली गंगा में जा रही गंदगी को रोकना बड़ी चुनाैती है. दीर्घकालीन नीति बना कर इसे रोकने का काम किया जायेगा. जल्द कोई रिजल्ट आने की संभावना कम है. एक-एक नाले पर काम करना होगा.
इंडस्ट्रीज से निकलने वाले गंदे पानी को रोकना, उसे फिल्टर कर पानी का पुन: उपयोग करना होगा. इसमें समय भी लगेगा. उक्त बातें गंगा बेसिन मैनेजमेंट प्लान(नमामि गंगे प्रोजेक्ट) के को-अॉर्डिर्नेटर डाॅ विनोद तारे ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में कही. डाॅ तारे झारखंड ज्यूडिशियल एकेडेमी में इंवायरमेंटल इश्यू व क्लाइमेट चेंज विषय पर आयोजित दो दिवसीय काॅन्फ्रेंस में भाग लेने रांची आये हुए हैं. डाॅ तारे ने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है. इस प्रोजेक्ट की सफलता से नदियों को बचाया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि गंगा को प्रदूषित करनेवाले 145 नालों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है. इस पर काफी खर्च आयेगा. केंद्र सरकार ने पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है. पीपीपी मॉडल पर काम करने पर विचार किया गया है.
डाॅ तारे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हरिद्वार से वाराणसी तक सर्वाधिक गंदगी गंगा में जा रही है. इसमें कानपुर के शीशा मउ नाला सबसे बड़ा है, जो सीधे गंगा नदी में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सब मिलकर संकल्प के साथ बढ़ें, तो अभियान सफल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें