Advertisement
हर माह 12 तक जिलों की रिपोर्ट देंगे डीआइजी
रांची : पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी प्रमंडल के डीआइजी से कहा है कि वह 12 तारीख कर जिलों की स्थिति की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दें. फलस्वरूप इस तारीख के बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति सार्वजनिक की जा सके. मीडिया के जरिये कानून-व्यवस्था की […]
रांची : पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर सभी प्रमंडल के डीआइजी से कहा है कि वह 12 तारीख कर जिलों की स्थिति की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दें. फलस्वरूप इस तारीख के बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति सार्वजनिक की जा सके. मीडिया के जरिये कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामने लाया जा सके. विभिन्न घटनाओं में पुलिस के पक्ष को सामने लाया जा सके. इससे पहले जिलों के एसपी मामलों की समीक्षा कर हर महीने की आठ तारीख को अपने-अपने जिले में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसके बाद डीआइजी के स्तर से प्रमंडल के जिलों की स्थिति पर 10 तारीख को प्रेस कांफ्रेंस किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य पुलिस मुख्यालय को 20 तारीख तक भी जिलों से पिछले माह की अपराध और कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट नहीं मिल पाती है. इस कारण सीआइडी या पुलिस मुख्यालय को स्थिति की समीक्षा करने में परेशानी होती है. यही कारण है कि पुलिस मुख्यालय में हर माह होने वाली पुलिस अधीक्षकों की बैठक महीने के अंत में बुलानी पड़ती है. इन परेशानियों को दूर करने के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से यह व्यवस्था शुरू करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement