28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से मृत बच्चे के मामले में 15 दिनों में जवाब मांगा

बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची : चान्हो में शिक्षक की पिटाई से मृत बच्चे के मामले में पुलिस ने अब तक क्या कारवाई की है? बाल संरक्षण अायाेग ने इस बारे में रांची के एसएसपी से जानकारी मांगी गयी है. आयाेग ने 15 दिनों के अंदर जवाब देने काे कहा है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग […]

बाल अधिकार संरक्षण आयोग
रांची : चान्हो में शिक्षक की पिटाई से मृत बच्चे के मामले में पुलिस ने अब तक क्या कारवाई की है? बाल संरक्षण अायाेग ने इस बारे में रांची के एसएसपी से जानकारी मांगी गयी है. आयाेग ने 15 दिनों के अंदर जवाब देने काे कहा है. बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य संजय मिश्रा व डॉ मनोज कुमार ने जानकारी दी कि आयोग इस मामले में गंभीर है.
गौरतलब है कि राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बरहे चान्हो के पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सुरजीत मुंडा (सात वर्ष) की मौत दो फरवरी 2014 को शिक्षक अरशद हुसैन की पिटाई से हो गयी थी. इस मामले की जांच बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिला शिक्षा अधीक्षक व पुलिस ने की थी.
जांच के बाद शिक्षक द्वारा पीटे जाने से छात्र की मौत की पुष्टि हुई थी. शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा लातेहार के भुसूर पंचायत में भी एक स्कूली छात्रा को पीठ पर ईंट रखने की सजा दी गयी थी. उस मामले में भी बच्ची की मौत हो गयी थी. घटना की जांच के लिए सोमवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें