Advertisement
लंबित इंदिरा आवासों के लिए चाहिए 428 करोड़
सारे जिलों को मिला कर 1.51 लाख से अधिक आवास हैं लंबित रांची : राज्य भर में 1.51 लाख से अधिक इंदिरा आवास पेंडिंग हैं. पेंडिंग आवासों में कई ऐसे आवास भी हैं, जिसका काम वर्षों पहले शुरू कराया गया था. विभाग की अोर से आवासों को पूरा करने के लिए कई बार प्रयास भी […]
सारे जिलों को मिला कर 1.51 लाख से अधिक आवास हैं लंबित
रांची : राज्य भर में 1.51 लाख से अधिक इंदिरा आवास पेंडिंग हैं. पेंडिंग आवासों में कई ऐसे आवास भी हैं, जिसका काम वर्षों पहले शुरू कराया गया था. विभाग की अोर से आवासों को पूरा करने के लिए कई बार प्रयास भी किये गये, लेकिन आवास पूरा नहीं हो सका. ऐसे में फिर से सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू की है. इसके तहत सारे जिलों से लंबित आवासों की सूची मंगायी गयी. यह आकलन हुआ कि 151807 आवास लंबित रह गये हैं. पेंडिंग आवासों के निर्माण के लिए राशि का आकलन भी करा लिया गया है. आकलन के मुताबिक, 428.93 करोड़ रुपये खर्च आयेगा.
योजना लटकने का क्या है कारण : योजना लटकने के पीछे सरकारी तंत्र के साथ लाभुकों को भी दोषी माना जा रहा है. कई जगह तो लाभुकों ने पैसा लेकर काम ही नहीं किया. वहीं बिचौलिये द्वारा राशि हड़प लेने का मामला भी सामने आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement