फ्लोर लेंथ पाकिस्तानी सूट की डिमांड फोटो : सुनील की दुर्गा पूजा बाजार में भारतीय पारंपरिक परिधानों को नया लुक दिया गया है़ लेडिज वीयर में एथनिक लुक को प्रमुखता दी गई है़ युवतियों और महिलाओं के लिए सूट की कई रेंज पेश की गयी है. टीन एज गर्ल्स में वन पीस का जबरदस्त क्रेज है. हर मॉल्स और हर गारमेंट शाॅप में फ्लोर लेंथ सूट सजाये गये है़ं ब्राइट कलर के साथ जरदोजी वर्क का काम ज्यादा चल रहा है़ डिजाइनर कुरतियों को भी खास जगह दी गयी है. प्लाजो पैंट्स के साथ सूट को इंडो वेस्टर्न लुक में लाया गया है. पाकिस्तानी प्लाजो शरारा सूट बाजार में पाकिस्तानी प्लाजो शरारा सूट को युवतियां पसंद कर रही हैं. इसे प्लाजो पैंट के साथ शरारा का लुक दिया गया है़ नेट, जॉरजेट, शिफॉन व इटालियन सिल्क में ऐसे कलेक्शन देखे जा सकते है़ इसे फ्लोर लेंथ में डिजाइन किया गया है़ स्ट्रेट पैटर्न सूट को प्लाजो पैंट्स के साथ पाकिस्तानी लुक में तैयार किया गया है. फेस्टिव कलेक्शन होने के कारण इनमें पारंपरिक जरदोजी वर्क का टच दिया जा रहा है. इसमें स्टाेन वर्क, थ्रेड वर्क, कांच वर्क और कट वर्क का काम किया जा रहा है़ सभी सूट ब्राइट कंट्रास्ट में पेश किये गये है़ं कश्मीर वस्त्रालय के संचालक बताते हैं कि इस पूजा बाजार में लांग सूट की ज्यादा डिमांड है़ फ्लोर लेंथ की भी बिक्री हो रही है. सूट के साथ कोटी का टच पूजा बाजार में प्रिंटेड सूट को कोटी पैटर्न के साथ उतारा गया है़ कोटी को अटैच कर सूट को रीच लुक दिया गया है़ फुल और कट स्लीव के साथ इसे डिजाइन किया गया है़ डिजाइनर कुरतियों की विभिन्न रेंज उपलब्ध हैं. इन डिजाइनर कुरतियों को कई तरह के प्लाजो के साथ कांबिनेशन देकर खास लुक में खुद को प्रेजेंट कर सकती हैं. डिजाइनर कुरतियों को एथनिक लुक दिया गया है़ इससे पूजा में आपको स्पेशल लुक मिल सकता है. टीन एज गर्ल्स में वन पीस का क्रेज पूजा बाजार में कॉलेज गोइंग और टीन एज गर्ल्स के लिए लगभग हर तरह के फैशनेबल वीयर मिल रहे हैं. डब्ल्यूएच मॉल के संचालक परमानंद कुजारा कहते हैं कि अभी वन पीस का खास क्रेज है़ इसे खास कर टीन एज गर्ल्स पसंद कर रही है़ं हॉजरी, कॉटन, साटन, इटालियन और जॉरजेट मेटेरियल ज्यादा चलन में है़ं इसे पार्टी वीयर लुक दिया गया है़ वन पीस ड्रेस को ब्राइट कलर्स में भी उतारा गया है़ जम सूट गाउन भी पसंद किये जा रहे है़ं वर्क और प्रिंटेड लेगिंस स्टाइलिश लुक के लिए कई तरह के डिफरेंट लेगिंस की पेशकश की गयी है़ खास कर स्टॉकिंगस स्टाइल के लेगिंस में स्टोन वर्क और डिजिटल प्रिंटस का टच दिया गया है़ कलरफुल स्ट्रेचएबल पैंटस और जींस की भी उतनी ही डिमांड है़ आॅफ शोल्डर टॉप के भी कई कलेक्शन खास कर युवतियों के लिए डिजाइन किये गये है़ं वन पीस गाउन और फ्रॉक में ऑफ शोल्डर देखे जा सकते है़ं
BREAKING NEWS
फ्लोर लेंथ पाकस्तिानी सूट की डिमांड
फ्लोर लेंथ पाकिस्तानी सूट की डिमांड फोटो : सुनील की दुर्गा पूजा बाजार में भारतीय पारंपरिक परिधानों को नया लुक दिया गया है़ लेडिज वीयर में एथनिक लुक को प्रमुखता दी गई है़ युवतियों और महिलाओं के लिए सूट की कई रेंज पेश की गयी है. टीन एज गर्ल्स में वन पीस का जबरदस्त क्रेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement