23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी पीढ़ी की कहानी इश्कियापा

नयी पीढ़ी की कहानी इश्कियापा किताब का नाम : इश्कियापालेखक : पंकज दुबेप्रकाशक : पेंग्यूइन पब्लिकेशनबाइंडिंग : पेपरबेगकुल पृष्ठ : 224कीमत : 250 रुपये रिव्यूकिताब ‘इश्कियापा’ दो युवाओं और उनके बीच पनपे प्रेम की कहानी कहती है़ यह प्रेम कहानी स्वीटी और लल्लन की है़ स्वीटी का सपना ब्रिटनी स्पीयर्स और लल्लन का ख्वाब बड़ा […]

नयी पीढ़ी की कहानी इश्कियापा किताब का नाम : इश्कियापालेखक : पंकज दुबेप्रकाशक : पेंग्यूइन पब्लिकेशनबाइंडिंग : पेपरबेगकुल पृष्ठ : 224कीमत : 250 रुपये रिव्यूकिताब ‘इश्कियापा’ दो युवाओं और उनके बीच पनपे प्रेम की कहानी कहती है़ यह प्रेम कहानी स्वीटी और लल्लन की है़ स्वीटी का सपना ब्रिटनी स्पीयर्स और लल्लन का ख्वाब बड़ा व्यापारी बनना है. लल्लन इसके लिए हिंदी मीडियम से एमबीए कर रहा है. दोनों के प्यार की कहानी कार सीखने के दौरान होती है़ लल्लन स्वीटी को कार सिखाने आता है, इसी दौरान दोनों प्रेम संबंध में बंध जाते हैं. कहानी की पृष्ठभूमि राजनीतिक है. स्वीटी काली पांडे नामक अपहरण माफिया की बेटी है़ उसके सात ब्वॉयफ्रेंड थे. ब्रेकअप के बाद वह अपने हर ब्वॉयफ्रेंड के नाम पर एक कुत्ता पाल लेती है. लल्लन के साथ वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए किडनैपिंग का नाटक रचाकर सपनों की नगरी मुंबई भाग जाती है. फिर यहां उनके बीच के इश्क का खुमार चढ़ता है़ असल में यह कहानी स्वीटी, लल्लन आदि पात्रों के माध्यम से नये बिहार के सपनों की कहानी कहता है़ इसमें भरपूर महत्वाकांक्षाएं हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करना भी जानता है, जुगाड़ लगाना भी जानता है, जो जात-पात से ऊपर उठकर सोच रहा है. यही वह पीढ़ी है, जो बिहार के भविष्य को बनायेगा. कौन हैं लेखकलेखक पंकज दुबे मूल रूप से झारखंड के चाइबासा के रहनेवाले हैं. इनकी शिक्षा-दीक्षा थोड़ी देश और थोड़ी विदेशों में हुई है़ फिलवक्त वह दिल्ली मुखर्जी नगर में रहते हैं. दिल्ली सरकार की हिंदी एकेडमी द्वारा नवोदित लेखक अवार्ड से नवाजा गया है़ इश्कियापा उनका दूसरा उपन्यास है़ पहेली संख्या 7सवाल : लेखक पंकज दुबे के पहले उपन्यास का नाम क्या है?जवाब : पाठक अपने जवाब 12 अक्तूबर तक भेज दें. विजेताओं के जवाब अगली पहेली में प्रकाशित किये जायेंगे़ हमारा इमेल है:life.ranchi@prabhatkhabar.in पहेली संख्या 6 के विजेताप्रथम : प्रगति राजद्वितीय : प्रेरणा भारतीतृतीय: सन्नी प्रकाशमिलेगा पुरस्कारप्रथम पुरस्कार : 750 रुपये का गिफ्ट वाउचरद्वितीय पुरस्कार : 500 रुपये का गिफ्ट वाउचरतृतीय पुरस्कार : 250 रुपये का गिफ्ट वाउचरनोट: बुक रिव्यू व पुरस्कार के प्रायोजक क्रासवर्ड हैंविजेताओं को पुरस्कार प्रभात खबर कार्यालय से मिलेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें