अहमदाबाद आइआइएम में ऐसे होता है नामांकनकॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के स्काेर के आधार पर नामांकन लेने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद एक बड़ा नाम है़ यहां नामांकन की पूरी चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है़ पहला चरण प्रिलिमिनरी का होता है़ इसके बाद उम्मीदवारों को एकेडमिक राइटिंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाता है़ चयन प्रक्रिया के दो चरण प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग : यह प्रक्रिया कैट द्वारा जारी स्कोर कार्ड के बाद पूरी होती है़ कैट में तीन सेक्शन से सवाल पूछे जाते हैं. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड , डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एंड रीडिंग कांप्रिहेंसन. ये तीन सेक्शन हैं. आइआइएम अहमदाबाद इन तीनों सेक्शन के लिए विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट ऑफ निर्धारित की है़ जो उम्मीदवार इस न्यूनतम कट ऑफ को प्राप्त करता है, वह आगे की प्रक्रिया के लिए चयनीत होता है़ शॉर्टलिस्टिंग : शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाती है़ पहले चरण में पीटी में चयनीत बच्चों में से एक फीसदी का कंपोजिट स्कोर निकाला जाता है़ यह कंपोजिट स्कोर उम्मीदवार के एकेडमिक रेटिंग स्कोर का 0़ 3 फीसदी और पीटी के शीर्ष 50 उम्मीदवारों के एकेडमिक रेटिंग स्कोर का 0़ 7 फीसदी अंकों को जोड़ कर निकाला जाता है़ इसके बाद दूसरा चरण शुरू होता है़ इसमें स्टेज वन से चयनीत उम्मीदवारों को छांटने के बाद बचे हुए उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के अनुसार छांटा जाता है़ इन दोनाें प्रक्रियाओं के बाद फाइनल सेलेक्शन किया जाता है़ फाइनल सेलेक्शन फाइनल कंपोजिट स्कोर के आधार पर होता है़ यह फाइनल कंपोजिट स्कोर साक्षात्कार के स्कोर का 0़4, राइटिंग टेस्ट का 0़1 और कंपोजिट स्कोर का 0़ 5 को जोड़कर निकाला जाता है़
BREAKING NEWS
अहमदाबाद आइआइएम में ऐसे होता है नामांकन
अहमदाबाद आइआइएम में ऐसे होता है नामांकनकॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) के स्काेर के आधार पर नामांकन लेने वाले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद एक बड़ा नाम है़ यहां नामांकन की पूरी चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है़ पहला चरण प्रिलिमिनरी का होता है़ इसके बाद उम्मीदवारों को एकेडमिक राइटिंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement