नामकुम: खूंटी के तोरपा से नामकुम आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों की मौत गुरुवार को तड़के खरसीदाग के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार तोरपा स्थित सरनाटोली के मुकेश तोपनो (20 वर्ष) और समीर टोपनो (19 वर्ष) जोरार में किराये के मकान में रहते थे और रामलखन सिंह यादव कॉलेज में पढ़ाई करते थे. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. बताया जाता है कि दोनों अपनी स्कूटी (जेएच-01बीएल-8299) से गांव गये थे.
दोनों बुधवार को दिन में तोरपा से रांची के लिए निकले थे, लेकिन किसी दोस्त के घर पर रूक गये थे. गुरुवार को तड़के तीन बजे दोनों स्कूटी से नामकुम जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. स्कूटी के परखच्चे उड़ गये थे और दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गये थे.
सुबह में ग्रामीणों ने घटना के सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. युवकों की जेब से मिले पर्स में मौजूद कागजों के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई. बाद में उनके मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मुकेश के पिता समेत अन्य परिजन रांची पहुंचे. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.