18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के लिए अलग से राशि की व्यवस्था होगी: मुख्यमंत्री

रांची : अगले वित्तीय वर्ष (2016-17) के बजट में महिलाओं के लिए अलग से पैसों का प्रावधान किया जायेगा. सरकार जेंडर बजट भी बनायेगी. बजट में आम लोगों की राय लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रमंडलवार दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बजट पर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद […]

रांची : अगले वित्तीय वर्ष (2016-17) के बजट में महिलाओं के लिए अलग से पैसों का प्रावधान किया जायेगा. सरकार जेंडर बजट भी बनायेगी. बजट में आम लोगों की राय लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रमंडलवार दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बजट पर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी विभागों के आला अधिकारी भी मौजूद थे.

सीएम ने माइ बजट पोर्टल को भी लांच किया. इस पर कोई भी व्यक्ति अपनी मेल अाइडी या फोन नंबर लिख कर बजट पर अपना सुझाव दे सकता है. सीएम ने इसे जनता का बजट बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह बजट जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का बजट बने.

मुख्यमंत्री करेंगे प्रमंडलों का दौरा: बजट में अाम लोगों की राय जानने के लिए मुख्यमंत्री अक्तूबर से दिसंबर तक के बीच में विभिन्न प्रमंडलों का दौरा करेंगे. वहां अधिकारियों के अलावा आम लोगों से बजट पर राय लेंगे. पोर्टल पर बजट के सिलसिले में मिलने वाले सुझावों में से जो सुझाव बेहतर होंगे, सरकार उसे बजट में शामिल करेगी. साथ ही सुझाव देने वाले व्यक्ति को बुला कर उस पर अलग से विचार-विमर्श करेगी. अगले वित्तीय वर्ष के बजट में एक्शन टेकेन रिपोर्ट(एटीआर) पेश करने का फैसला किया गया. बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडे, योजना सह वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

महिलाओं के लिए 30 फीसदी रािश का प्रावधान
अगले वित्तीय वर्ष के बजट में महिलाओं के लिए अलग से 30 फीसदी रािश का प्रावधान करने का फैसला किया गया. इससे अब योजना बजट के कुल चार हिस्से होंगे. राज्य में अब तक योजना बजट के तीन हिस्सों में पैसों का प्रावधान किया जाता है. इसमें टीएसपी, ओएसपी और एससीपी होता था. अब एक हिस्सा (डब्ल्यूएसपी)महिलाओं का भी जुड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें