10 अक्तूबर को सिविल सर्जन कार्यालय का घेरावसंवाददातारांची. झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में 10 अक्तूबर को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया जायेगा. यह घेराव सदर अस्पताल के मामले में बरती जा रही अनियमितता को लेकर किया जायेगा. झारखंड नागरिक प्रयास के संयोजक प्रेम प्रकाश वर्मा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कहा है कि सदर अस्पताल को अगले साल मार्च से चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह काम तो चार साल पहले ही हो जाना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने एक जून को कहा था कि सदर अस्पताल को सरकार चलायेगी, लेकिन मुख्यमंत्री के उस बयान के चार महीने बाद भी नये भवन की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया. श्री वर्मा ने कहा कि एक महीने के अंदर नये भवन की मरम्मत का काम शुरू हो जाना चाहिए. उन्होंने अस्पताल चलाने के लिए गठित टीम में तीन सदस्य झारखंड नागरिक प्रयास के रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि नोएडा के सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर को मॉडल मानकर उसके आधार पर सदर अस्पताल को चलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 10 अक्तूबर के घेराव कार्यक्रम में कई सहयोगी संस्था, राजनीतिक संगठन अौर आम आदमी शामिल होंगे. इन संस्थाअों में सीपीआइ, सीपीएम, झारखंड साइंस फोरम, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, पब्लिक हेल्थ इंप्लोइज सहित अन्य संस्थाएं शामिल हैं.
10 अक्तूबर को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव
10 अक्तूबर को सिविल सर्जन कार्यालय का घेरावसंवाददातारांची. झारखंड नागरिक प्रयास के तत्वावधान में 10 अक्तूबर को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया जायेगा. यह घेराव सदर अस्पताल के मामले में बरती जा रही अनियमितता को लेकर किया जायेगा. झारखंड नागरिक प्रयास के संयोजक प्रेम प्रकाश वर्मा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement