हाइ रेंज के मोबाइल की क्लालिटी देखें आइफोन6एस प्लसएपल का अाइफोन 6एस प्लस हाइएंड मोबाइल में अलग पहचान बनाये हुए है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है. एक जीबी रैम और एपल का नया डुएलकोर ए9 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही दो जीबी रैम है. इसे 16जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के वेरिएंट में उतारा गया है. कीमत क्रमश: 55 हजार, 64 हजार और 73 हजार रुपये है. कंपनी ने एपल के नये ओएस का अपडेट इसके लिए उपलब्ध करा दिया है. मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा ओआइएस के साथ और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसमें नया टच आइडी सेंसर है, तो फोन को झटपट अनलोक कर देता है. इसे सबसे बेहतरीन फिंगरप्रिंट स्कैनर माना जा रहा है……………………………………..नेक्ससगुगल ने एलजी और हुवाई के साथ मिलकर दो नये फ्लैगशिप स्मार्टफोन नेक्सस 5एक्स अौर नेक्सस 6पी लांच किया है. नेक्सस 6 में 5.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें कंपनी के नये ऑपरेटिंग सिस्टम मार्समैलो 6.0 है. स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 805 क्वाडकोर 2.7 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है. इसमें 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन है. 13 मेगापक्सिल का मुख्य कैमरा और दो मेगापक्सिल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. नेक्सस 5 16 जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 31,900 रुपये से शुरू होगी. नेक्सस 6पी के 32 जीबी मेमोरी वेरिएंट को यूजर्स 33,800 रुपये की कीमत में खरीद सकेंगे……………………….ब्लैकबेरी ब्लैकबेरी ने पासपोर्ट नाम से प्रीमियम मॉडल बाजार में उतारा है. इसमें टच स्क्रीन और की-पैड दोनों की सुविधा है. इसमें 4.5 इंच की स्क्रीन है. प्रोसेसर 2.26 गीगाहर्ट्ज और रैम तीन जीबी है. इसमें ब्लैकबेरी का लेटेस्ट अॉपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10.3 दिया गया है. 13 मेगापिक्सल का मुख्य तथा दो मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा है. बैटरी 3450 एमएएच की दी गयी है. इसकी कीमत 45000 रुपये है.
BREAKING NEWS
हाइ रेंज के मोबाइल की क्लालिटी देखें
हाइ रेंज के मोबाइल की क्लालिटी देखें आइफोन6एस प्लसएपल का अाइफोन 6एस प्लस हाइएंड मोबाइल में अलग पहचान बनाये हुए है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है. एक जीबी रैम और एपल का नया डुएलकोर ए9 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही दो जीबी रैम है. इसे 16जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के वेरिएंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement