एक हो गये हम और तुम… आइएमएस नये स्टूडेंट्स का हुआ स्वागतफोटो विमल भैयारांची़ रांची विवि के आइएमएस (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) में गुरुवार को नये स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया़ साथ ही पुराने छात्र- छात्राओं को विदाई दी गयी़ मुख्य अतिथि वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया़ समारोह में विभाग के प्रभारी निदेशक डॉ रमेश शरण का स्वागत किया गया़ इसके बाद फिल्मी गीतों की धुन पर स्टूडेंट्स ने डांस किया़ सौरभ और रेशमा ने रिमिक्स गाने पर मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी, तो धीरज उपाध्याय ने हास्य कविता से खूब हंसाया़ ग्रो बैंड ने अब तो आदत सी है मुझको जीने म़ें…, एक हो गये हम और तुम हम्मा हम्मा…, पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…, बहती हवा सा था वो… जैसे गीत पेश कर सभी को झुमाया़ छात्राओं ने रैंप वॉक भी किया़ मौके पर रांची विवि के रजिस्टार डॉ अमर कुमार चौधरी, आइएमएस के पूर्व निदेशक एसके सिंह, वोकेशनल को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार चौधरी, डॉ दिवाकर मिंज, धीरज, अखलेश, एकता, अंजलि, आलोक, सौरभ सुमन, भूपेंद्र, नीतीश, उज्ज्वल, रोहन और वैभव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एक हो गये हम और तुम…
एक हो गये हम और तुम… आइएमएस नये स्टूडेंट्स का हुआ स्वागतफोटो विमल भैयारांची़ रांची विवि के आइएमएस (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) में गुरुवार को नये स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया़ साथ ही पुराने छात्र- छात्राओं को विदाई दी गयी़ मुख्य अतिथि वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया़ समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement