24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया डैम से पानी की राशनिंग होगी

रांची: राजधानी के हटिया डैम से जल्द पानी की राशनिंग शुरू की जायेगी. पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से इस संबंध में रांची नगर निगम से सहमति लेने की कोशिश की जा रही है. सप्ताह में आधी रांची को पीने का पानी प्रत्येक वैकल्पिक दिनों में मिलेगा. 2010 में भी हटिया डैम से पानी […]

रांची: राजधानी के हटिया डैम से जल्द पानी की राशनिंग शुरू की जायेगी. पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से इस संबंध में रांची नगर निगम से सहमति लेने की कोशिश की जा रही है. सप्ताह में आधी रांची को पीने का पानी प्रत्येक वैकल्पिक दिनों में मिलेगा. 2010 में भी हटिया डैम से पानी की राशनिंग की गयी थी. इससे चार लाख से अधिक आबादी को सप्ताह में चार दिन ही पानी मिलता था. अब उसी तर्ज पर अवर प्रमंडल हटिया द्वारा तत्काल पानी की राशनिंग करने की अनुमति मांगी गयी है.

क्या है डैम की स्थिति
हटिया डैम में इस बार बारिश के पानी का भंडारण सही तरीके से नहीं हो पाया है. कम बारिश की वजह से डैम में 18 फीट से कम पानी बचा है. वर्ष 2010 के अक्तूबर में भी डैम का पानी दशहरा के बाद 18 फीट से कम हो गया था. विभागीय अधिकारियों के अनुसार 2014 अक्तूबर की तुलना में डैम में नौ फीट पानी कम है. हर दिन डैम से 85 लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जाती है. फिलहाल 70 लाख गैलन पीने का पानी और 0.67 मिलियन गैलन प्रोसेस वाटर की आपूर्ति की जा रही है.

कौन-कौन इलाके में होती है जलापूर्ति
डैम से एचइसी परिसर (धुर्वा, सेक्टर-2, झोपड़ी मार्केट, सेक्टर-3, साइट-5), विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन, 100 बिल्डिंग, एचइसी अस्पताल, हटिया रेलवे काॅलोनी, तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र, बिरसा चौक, हिनू, शुक्ला काॅलोनी, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, एयरपोर्ट काॅलोनी, साकेत नगर, पीएचइडी काॅलोनी, शिवपुरी, सचिवालय काॅलोनी, मनिटोला (डोरंडा), मेकन का कुछ इलाका, सेल सेटेलाइट काॅलोनी, सीआइएसएफ काॅलोनी, जगन्नाथपुर का कुछ इलाका और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें