रांची: दुमका के चारों चिकित्सकों का निलंबन स्वास्थ्य विभाग ने वापस ले लिया है. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर के निर्देश पर बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी. निलंबन वापस करने के लिए झासा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को स्वास्थ्य सचिव से मिला. प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर सचिव द्वारा निलंबन वापस करने का निर्देश जारी किया गया. गौरतलब है कि दुमका में ड्यूटी से गायब होने पर चार चिकित्सकों को निलंबित किया गया था. झासा एवं आइएमए ने इसका विराेध किया था. प्रतिनिधिमंडल में डॉ सुमंत मिश्रा,डॉ विमलेश, डॉ प्रदीप सिंह, डॉ केके किस्कू, डॉ पंकज, डाॅ एस प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
इनका हुअा था निलंबन
डाॅ रमेश प्रसाद वर्मा, डॉ कुमार बागीश
डाॅ रंजन सिन्हा, डॉ राजीव कुमार सिंह
लापरवाही करने वालों का समर्थन नहीं करेगा संघ
झासा के सचिव डाॅ बिमलेश सिंह एवं आइएमए के सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि धावा टीम को भी भंग करने का निर्देश स्वास्थ्य सचिव ने दिया है. हमारी मांगें पूरी होने के कारण 10 अक्तूबर को पूर्व निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपनी ड्यूटी सही से करे. अगर चिकित्सक अपने काम में लापरवाही बरतेंगे और विभाग कार्रवाई करेगा तो संघ कर्मियों का समर्थन नहीं करेगा.