25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को मिलेगा डिफरेंट लुक

युवाओं को मिलेगा डिफरेंट लुकदुर्गा पूजा महोत्सव : युवाओं में बंडी और चेक्स की भी डिमांड लाइफ रिपोर्टर @ रांची दुर्गा पूजा महोत्सव के बाजार में पुरुषों के लेटेस्ट फैशन की धूम है़ हर तरह के मेंस वीयर कलेक्शन पेश किये गये है़ं केजुअल और फॉर्मल कलेक्शन में कई वेराइटी उपलब्ध है़ इस वर्ष कॉटन […]

युवाओं को मिलेगा डिफरेंट लुकदुर्गा पूजा महोत्सव : युवाओं में बंडी और चेक्स की भी डिमांड लाइफ रिपोर्टर @ रांची दुर्गा पूजा महोत्सव के बाजार में पुरुषों के लेटेस्ट फैशन की धूम है़ हर तरह के मेंस वीयर कलेक्शन पेश किये गये है़ं केजुअल और फॉर्मल कलेक्शन में कई वेराइटी उपलब्ध है़ इस वर्ष कॉटन के ऊपर ज्यादा फाेकस किया गया है़ अपर और लोवर दोनों के लिए कॉटन और लिलेन प्रिफर किये गये है़ं डिफरेंट और साेवर प्रिंट्स का भी पूरा प्रयोग किया गया है़ जींस टी शर्ट, कुरता पाजामा, फॉर्मल शर्ट, टी शर्ट, कुरता शर्ट, बंडी, ब्रांडेड जींस और पैंट्स की डिमांड देखी जा रही है़ ब्राइट टी-शर्ट के फंकी लुक डिजाइन किये गये है़ं दुकानदारों के अनुसार युवा बंडी और चेक ज्यादा पसंद कर रहे है़ं फ्लोरल और सोबर प्रिंट्स वीणा वस्त्रालय के संचालक सोनू बताते हैं कि इस पूजा में मेंस वीयर में प्रिंट्स पर फोकस किया गया है़ प्रिंटेड कपड़े ज्यादा डिमांड में है़ं फ्लोरल प्रिंट्स पेश किये गये है़ं डॉटस प्रिंट्स भी खूब चल रहे है़ं युवाओं को जहां फ्लोरल प्रिंट्स अच्छे लग रहे हैं, वहीं आॅफिस जानेवाले डॉटस और सोबर प्रिंट्स पसंद कर रहे है़ं चेक शर्ट और ब्राइट कलर टी शर्ट हर बार की तरह इस बार भी हमेशा से फैशन में रहनेवाले चेक भी पेश किये गये है़ं इसे पसंद भी किया जा रहा ह़ै बाजार में अलग-अलग स्क्वाॅयर चेक उपलब्ध है़ं हॉरिजेंटल और वर्टिकल चेक्स भी शर्ट को खूबसूरत बना रहे है़ं युवाओं के बीच ब्राइट ऑरेंज, पीस ग्रीन, लेमन ग्रीन, येलो ग्रीन जैसे नये ब्राइट कलर की टी शर्ट की डिमांड है़ कॉटन और लिनेन पैंट्स फिरायालाल नेक्सट के प्रबंधक गुरविंदर बताते हैं कि पूजा कलेक्शन में कॉटन का ज्यादा प्रयोग किया गया है़ खास कर ट्राउजर के लिए भी कॉटन प्रयोग किये गये है़ं नये पैंट्स के लुक के लिए लिनेन के पैंट्स बाजार में उतारे गये है़ं खादी लुक के ब्राइट और सोबर कलर में लिनेन पैंट्स के कलेक्शन उपलब्ध हैं. बंडी का खास लुक मेंस वीयर के खास लुक के लिए बंडी का टच देखा जा सकता है़ कुरता-पाजामा यहां तक की शर्ट पैंट में भी बंडी को अटैच किया जा रहा है़ इसे पर्पल, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक जैसे रंगों में कंट्रास्ट कंबिनेशन के साथ लाया गया है. बेस्टकॉट लुक में भी डिजाइनर बंडी लाये गये हैं. इसमें थ्रेड वर्क और इम्ब्रॉयडरी किया गया है़ कुर्ता पाजामा और शेरवानी भी इस पर्व में कई समुदाय के लोग कुर्ता पाजामा और पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करते है़ं ऐसे लोगों के लिए कॉटन व शिल्क कुर्ता पाजामा उपलब्ध है. शेरवानी के लेटेस्ट कलेक्शन भी उपलब्ध है़ं आॅफ व्हाइट और मरून कलर कंबिनेशन को एक बार फिर इस फेस्टिव सीजन में उतारा गया है़ ये है खास ब्रांड : ब्लैक बेरी, जॉन प्लेयर, पेपे जींस, स्पाइकर, लिवाइस, लैंड अमेरिका आइटम कीमत शर्ट 400-4000फॉर्मल ट्राउजर 500-4000जींस 400-4000टी शर्ट 200-3000बंडी 800-4500कुर्ता पाजामा 1000-7000शेरवानी 1500-1000कॉटन पैंट्स 400-4000लेनिन ट्राउजर 1500-5000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें