27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सचिवालय में 172 क्लर्क की होगी नियुक्ति

रांची. राज्य सचिवालय में 172 क्लर्क (लिपिक) की नियुक्ति की जायेगी़ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन नौ अक्तूबर से ऑनलाइन जमा होगा़ फाॅर्म सात नवंबर तक जमा लिया जायेगा़ फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.jssc.in पर लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा 2015 को […]

रांची. राज्य सचिवालय में 172 क्लर्क (लिपिक) की नियुक्ति की जायेगी़ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन नौ अक्तूबर से ऑनलाइन जमा होगा़ फाॅर्म सात नवंबर तक जमा लिया जायेगा़ फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.jssc.in पर लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा 2015 को क्लिक करेंगे़ इसके बाद दी गयी जानकारी के अनुरूप अभ्यर्थी को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा़.

इसके बाद अभ्यर्थी फाॅर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. नियुक्ति के लिए परीक्षा तीन चरणों में होगी़ प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व फिर टंकण जांच होगी़ प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा शुल्क 460 रुपये होगा़ झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 115 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा़ 172 में से 86 पद अनारक्षित हैं, जबकि 45 पद अनुसूचित जनजाति, 17 पद अनुसूचित जाति, 14 अत्यंत पिछड़ा वर्ग व 10 पिछड़ा वर्ग के लिए अारक्षित है़.

अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसची एक ) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची -दो (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरुष एवं महिला) के लिए 40 वर्ष व झारखंड राज्य की स्थानीय निवासी महिला अनारक्षित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-एक एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची -दो) के अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र सीमा 38 वर्ष निर्धारित की गयी है़ अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष डिग्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें