सहकारिता में 35 व गव्य में 30 फीसदी खर्च: कृषि मंत्रीपिछली बार 11 माह में खर्च हुआ था तीन फीसदी वरीय संवाददाता, रांचीकृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सितंबर माह तक खर्च का ब्यौरा जारी किया. सहकारिता विभाग में कुल बजट का 35 फीसदी खर्च हो गया है. गव्य विकास विभाग अब तक 30 फीसदी राशि खर्च कर चुका है. मंगलवार को आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने कहा कि विभागों का प्रदर्शन संतोषजनक है. खर्च रफ्तार पकड़ चुकी है. बारिश होने के कारण कृषि विभाग में खर्च कम हुआ था. अब खर्च में तेजी आ जायेगी. पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन है. कृषि विभाग में पिछले साल 11 माह में मात्र तीन फीसदी ही खर्च हुआ था. अब तक यह 13 फीसदी से अधिक हो गया है. विभाग ने तय किया है कि इस साल पूरी राशि खर्च होगी. केंद्र से अब तक मिले 58 करोड़ मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक 58 करोड़ रुपये दिये हैं. इसके अतिरिक्त एनएचएम के लिए 15, एनएसएफएम के लिए 10 तथा आत्मा के लिए 10 करोड़ की राशि दी गयी है. अधिकारियों को कहा गया है कि केंद्र प्रयोजित योजना में भी तेजी से काम करें. विभाग® कुल बजट® कुल खर्च (करोड़ में)कृषि® 806®108.59पशुपालन®87.30®13.99गव्य®120®37.06मत्स्य®63®16.67सहकारिता ®65 ® 22.82
BREAKING NEWS
सहकारिता में 35 व गव्य में 30 फीसदी खर्च: कृषि मंत्री
सहकारिता में 35 व गव्य में 30 फीसदी खर्च: कृषि मंत्रीपिछली बार 11 माह में खर्च हुआ था तीन फीसदी वरीय संवाददाता, रांचीकृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के सितंबर माह तक खर्च का ब्यौरा जारी किया. सहकारिता विभाग में कुल बजट का 35 फीसदी खर्च हो गया है. गव्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement