25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने उठाया सरना मसना स्थल के सुंदरीकरण का बीड़ा

महिलाओं ने उठाया सरना मसना स्थल के सुंदरीकरण का बीड़ाफोटो अमित रास संवाददाता, रांची झारखंड सरना मसना महिला विकास समिति ने वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सरना मसना स्थल के सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया़ इस क्रम में मंगलवार को पोकलेन द्वारा नाले की कटाई, चेक डैम निर्माण और पीड़ी करमटोली की ओर सड़क का निर्माण कराया […]

महिलाओं ने उठाया सरना मसना स्थल के सुंदरीकरण का बीड़ाफोटो अमित रास संवाददाता, रांची झारखंड सरना मसना महिला विकास समिति ने वर्द्धमान कंपाउंड स्थित सरना मसना स्थल के सुंदरीकरण का कार्य शुरू किया़ इस क्रम में मंगलवार को पोकलेन द्वारा नाले की कटाई, चेक डैम निर्माण और पीड़ी करमटोली की ओर सड़क का निर्माण कराया गया़ महिला समिति की अध्यक्ष नगिया टोप्पो, ललिता टोप्पो, बाहमनी खलखो, संध्या खलखो, मीरा कराई व निरंजना हेरेंज टोप्पो ने बताया कि इस स्थल पर करमटोली, नगड़ाटोली, वर्द्धमान कंपाउंड, खिजुरिया टोली, पीड़ी करमटोली व टोंकाटोली के सरना आदिवासियों द्वारा दफनाने और दाह संस्कार का कार्य किया जाता है़ लगभग 1.5 एकड़ का यह क्षेत्र पूरी तरह जर्जर और भयावह स्थिति में है़ उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण और विकास का कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा़ राज्य सरकार, सीसीएल, सीएमपीडीआई, मेकन के कल्याण विभाग व सुधि जनों से मदद मांगी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें