25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने उतारा नया ल्यूब

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने उतारा नया ल्यूबफोटो हैरांची.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेश लिमिटेड ने नये उत्पाद एचपी नेयो सींथ 5डब्ल्यू30 की लांचिंग रांची में की गयी. कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (तकनीकी) शंखजीत सिन्हा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार, वरिष्ठ रिटेल क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक विजय महाजन के अलावा करीब 50 डीलर, वितरक, रिटेलर समेत अन्य लोग […]

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने उतारा नया ल्यूबफोटो हैरांची.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेश लिमिटेड ने नये उत्पाद एचपी नेयो सींथ 5डब्ल्यू30 की लांचिंग रांची में की गयी. कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक (तकनीकी) शंखजीत सिन्हा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार, वरिष्ठ रिटेल क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक विजय महाजन के अलावा करीब 50 डीलर, वितरक, रिटेलर समेत अन्य लोग उपस्थित थे. अपने नये उत्पाद एचपी नेयो सींथ 5डब्ल्यू30 के बारे में बताते हुए वरिष्ठ प्रबंधक तकनीकी शंखजीत सिन्हा ने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम देश का सबसे बड़ा लुब्रिकेंट विक्रेता व बेस ऑयल का उत्पादक है. 5डब्ल्यू30 सिंथेटिक लुब्रिकेंट है, जिसका नये जेनेरेशन कि गाड़ी, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी एवं अन्य किसी भी तरह की इंजन में उपयोग हो सकता है. वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणय कुमार ने झारखंड और बिहार में लुब्रिकेंट बिक्री के बारे में जानकारी दी. वरिष्ठ रिटेल क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने नये उत्पाद को ग्राहकों के लिए पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें