12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहाली में दौड़ लगाने के बाद नसीम की मौत

बहाली में दौड़ लगाने के बाद नसीम की मौत- पुलिस विभाग में जलवाहक की बहाली में शामिल हुआ था कांके की मिल्लत कॉलोनी निवासी नसीम अख्तर- सफलतापूर्वक दौड़ पूरी करने के तत्काल बाद बेहोश होकर गिर गया मौक पर नहीं थी ऑक्सीजन की व्यवस्था बाहली के दौरान ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी़ साथ ही नसीम […]

बहाली में दौड़ लगाने के बाद नसीम की मौत- पुलिस विभाग में जलवाहक की बहाली में शामिल हुआ था कांके की मिल्लत कॉलोनी निवासी नसीम अख्तर- सफलतापूर्वक दौड़ पूरी करने के तत्काल बाद बेहोश होकर गिर गया मौक पर नहीं थी ऑक्सीजन की व्यवस्था बाहली के दौरान ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी़ साथ ही नसीम को तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल सकी़ कोट बहाली के दौरान फर्स्ट एड कीट व चिकित्सकों की टीम होती है़ नसीम अख्तर दौड़ के तुरंत बाद गिर गया था़ टीम ने उसकी जांच की़ स्थिति गंभीर देख कर उसे तुरंत रिम्स रेफर कर दिया गया था़ रिम्स के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया़ कैसे उसकी मौत हुई, इसकी जानकारी रिम्स के चिकित्सक ही दे सकते है़ं – राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी व पुलिस बहाली के चेयरमैन संवाददातारांची/ कांके : पुलिस विभाग में जलवाहक (पानी पिलानेवाला) की बहाली में शामिल होने आये कांके की मिल्लत कॉलोनी निवासी नसीम अख्तर उर्फ राजू (27) की दौड़ लगाने के ठीक बाद मौत हो गयी़ बहाली के लिए अभ्यर्थियों को आठ मिनट में एक मिल की दौड़ भी लगानी थी़ इसका आयोजन कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में किया गया था़ नसीम ने आठ मिनट से पहले ही सफलतापूर्वक दौड़ पूरी कर ली थी़ पर दौड़ पूरी करने के बाद अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हो गया और वह जमीन पर गिर गया़ घटना सोमवार दिन के करीब 12.30 बजे की है़ घटनास्थनल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके चेहरे पर पानी का छींटा मारा़ इसके बाद उसे रिम्स ले जाया जाने लगा, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ नसीम फुटबॉल खिलाड़ी था़ सिलाई की दुकान में कारीगर था नसीम का शव घर पहुंचते ही पूरे मुहल्ले में मातम छा गया़ नसीम सिलाई की दुकान में कारीगर का कार्य करता था़ परिजनों ने रात को कांके की पतराटोली कब्रिस्तान में नसीम के शव को सुपुर्द- ए- खाक कर दिया गया़ घर में पत्नी अनिसा, डेढ़ साल की बेटी, पिता हाजी अमीरुद्दीन अंसारी का बुरा हाल है़ नौकरी देने की अपीलघटना को लेकर समाजसेवी संजर खान और झारखंड छात्र संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो फुरकान ने ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा से मुलाकात की़ नसीम की पत्नी अनिसा महक को पुलिस विभाग में किसी पद पर नौकरी देने की आग्रह किया, ताकि वह मासूम बेटी और स्वयं का भरण पोषण कर सके़ इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और डीजीपी को मांग पत्र सौंपेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें