ओके ::: छेड़छाड़ के आरोप में युवक की हत्याघटना : गांव में हुई हत्या से सहमे हैं लोगविरोध में दो घंटे रोड जाम (हेडिंग)कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जहत्या के दो आरोपी गिरफ्तार फोटो : 1 सड़क करते लोग फोटो : 2 शव के पास बिलखते बच्चे व पत्नी चान्हो. चान्हो के हुटार निवासी 37 वर्षीय रामवृक्ष महतो उर्फ करिया की रविवार की रात छेड़छाड़ के आरोप में गांव में ही मारपीट कर हत्या कर दी गयी़ मामले को लेकर रामवृक्ष महतो के परिजनों की ओर से हुटार गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ चान्हो थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें से दो आरोपी पांडु उरांव व हिंदू उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना रात करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि रामवृक्ष महतो एक घर मे घुस कर वहां सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा था़ शोर मचाने पर वहां से भागने के क्रम में ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और एक पेड़ में बांध कर लाठी डंडेे से मार कर व पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर रात करीब डेढ़ बजे घटनास्थल पर पहुंची चान्हो पुलिस रामवृक्ष महतो के शव को कब्जे में ले लिया. सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया. रामवृक्ष महतो उर्फ करिया की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने उसके शव के साथ एनएच 75 को हुटार मोड़ के समीप अपराह्न करीब दो बजे से चार बजे तक जाम भी रखा. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि पुरानी रंजिश के कारण एक घर से दूसरे घर जाने के क्रम में पकड़ कर रामवृक्ष महतो की हत्या की गयी है़ दो पत्नियों से उसके दस छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनके भरण पोषण के लिए उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए और उसकी हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बाद में प्रशासन के आश्वासन और मृतक के परिजनों को तीन हजार की नकद सहायता राशि दिये जाने के बाद जाम हटा लिया गया़ इधर, जाम समाप्त होने के बाद मृतक के परिजन शव को आरोपियों के घर के समक्ष ही जलाने पर अड़े थे, जिन्हें पुलिस ने मशक्कत के बाद वहां से हटाया़
BREAKING NEWS
ओके ::: छेड़छाड़ के आरोप में युवक की हत्या
ओके ::: छेड़छाड़ के आरोप में युवक की हत्याघटना : गांव में हुई हत्या से सहमे हैं लोगविरोध में दो घंटे रोड जाम (हेडिंग)कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जहत्या के दो आरोपी गिरफ्तार फोटो : 1 सड़क करते लोग फोटो : 2 शव के पास बिलखते बच्चे व पत्नी चान्हो. चान्हो के हुटार निवासी 37 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement