इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. रांची के सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि धारा 107 के तहत जिन लोगों के नाम नोटिस जारी किया गया है, उनके बारे में मीडिया में खबर आयी है. अन्य श्रोतों से भी जानकारी मिल रही है. सूची से मृतक, वृद्ध और बच्चों के नाम हटाये जायेंगे.
एसडीओ के अनुसार हर पर्व-त्योहार के समय पुलिस गड़बड़ी करने के संदेह में कुछ लोगों को चिन्हित करती है. डोरंडा थाने में जो सूची पहले से तैयार थी, उपद्रव के दौरान उसी सूची के आधार नोटिस जारी कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि घटना के दौरान एसडीओ की ओर से जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. राजू उर्फ हैदर अली की मौत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी, जबकि मुसलिम गद्दी की मौत 28 दिसंबर 2009 को हुई थी. सूची में तीन नाबालिक युवकों के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा हाजी ताहिर हुसैन का नाम भी सामने आया है, जिनकी उम्र 78 साल है चलने-फिरने में असमर्थ हैं.