जहां प्रेम है, वहां ईश्वर की उपस्थिति है़ जिस परिवार में ईश्वर के प्रेम को महत्व नहीं दिया जाता, उस परिवार को टूटने से कोई नहीं बचा सकता़ इसके बाद स्वामी अनिल देव व फादर सचिन आइएमएस ने संदेश दिये़ लोगों के जीवन में खुशहाली के लिए विशेष प्रार्थना भी की गयी़ इस आयोजन में फादर विनय गुड़िया, कुलदीप तिर्की, कैथाेलिक सभा, महिला संघ व युवा संघ के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़.
Advertisement
महाधर्मप्रांतीय करिश्माई अधिवेशन, कार्डिनल ने कहा चर्च की पहली इकाई है परिवार
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि परिवार विश्वव्यापी कलीसिया की पहली इकाई है़, जिस पर सारी कलीसिया का अस्तित्व निर्भर है़ हमारी घरेलू कलीसिया जितनी मजबूत होगी, हमारी स्थानीय व विश्वव्यापी कलीसिया भी उतनी ही सशक्त होगी़. इसलिए आवश्यक है कि हम अपने परिवारों को मजबूत बनाये़ं जिसमें ईश्वर का निवास हो, […]
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि परिवार विश्वव्यापी कलीसिया की पहली इकाई है़, जिस पर सारी कलीसिया का अस्तित्व निर्भर है़ हमारी घरेलू कलीसिया जितनी मजबूत होगी, हमारी स्थानीय व विश्वव्यापी कलीसिया भी उतनी ही सशक्त होगी़. इसलिए आवश्यक है कि हम अपने परिवारों को मजबूत बनाये़ं जिसमें ईश्वर का निवास हो, जो पवित्र आत्मा द्वारा संचालित हो और जहां पुनर्जीवित यीशु मसीह की प्रेममय उपस्थिति व शासन हो़ वे लोयला मैदान में पंचम महाधर्मप्रांतीय करिश्माई अधिवेशन- 2015 के अंतिम दिन के ख्रीस्तयाग में संदेश दे रहे थे़ इसका आयोजन परिवार वर्ष के उपलक्ष्य में विश्वास प्रशिक्षण दल की ओर से किया गया था़.
कार्डिनल ने कहा कि एक बार जब यीशु से उनके एक शिष्य ने पूछा कि क्या अपनी पत्नी का परित्याग करना किसी पुरुष के लिए उचित है, तब यीशु ने कहा कि जिसे ईश्वर ने जोड़ा है, उसे मनुष्य अलग न करे़ उन्हाेंने कहा कि विवाह संस्कार का आधार ईश्वरीय प्रेम है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement