27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे काम याद रखे जायेंगे : सीपी

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के लिए जीना चाहिए़ कई लोग सिर्फ अपने या अपने परिवार के लिए ही जीते है़ं समाज में इतनी कमियां हैं कि सभी को आगे आने की आवश्यकता है़ . हम सब का लक्ष्य समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के ओठों […]

रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के लिए जीना चाहिए़ कई लोग सिर्फ अपने या अपने परिवार के लिए ही जीते है़ं समाज में इतनी कमियां हैं कि सभी को आगे आने की आवश्यकता है़ .
हम सब का लक्ष्य समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के ओठों पर मुस्कान लाना हो़ अच्छे कार्य करनेवालों को समाज हमेशा याद रखता है़. सिविक सेंस भी रखे़ं ट्रैफिक जाम करने अौर गंदगी फैलाने में अपनी भूमिका का ध्यान रखे़ं वे रविवार को विश्व सेवा परिषद के झारखंड सेवा रत्न अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित किया़ मौके पर विशिष्ट अतिथि, रांची विश्वविद्यालय के वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय ने भी विचार रखे़.
कार्यक्रम का संचालन डॉ पंपा सेन विश्वास ने किया़ इसमें डॉ बीबी राज, सुनील कुमार, सुरेश किशोर, सुबास साहू सहित काफी संख्या में लाेग मौजूद थे़.
सम्मानित होनेवालों के नाम
डॉ नंदना रॉय (ज्योतिष विद्या), नीरेंद्र नारायण तिवारी (सांस्कृतिक सेवा), डॉ लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता (चिकित्सा सेवा), निशा चौधरी (शिक्षा, स्काउट एंड गाइड), नथन रजक (विद्युत अभियंत्रण सेवा), मणिशंकर प्रसाद (पर्यावरण), बासंती गोप (समाज सेवा), जयराम महतो (योग सेवा), अजीत कुमार तिवारी (शिक्षा सेवा) और डॉ गौतम चंद्रा (चिकित्सा सेवा).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें