रातू: आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू में उड़न दस्ता की टीम ने एसएससी कोलकता द्वारा आयोजित असम राइफल नियुक्ति परीक्षा की प्रथम पाली में नकल करते एक युवक को पकड़ा. उसे तत्काल निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावे दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे तीन युवक को पकड़ा गया, जबकि एक युवक चहारदीवारी फांद कर भाग गया. इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य रंजीत मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दूसरे के नाम में परीक्षा दे रहे रोहन राज, मिथुन कुमार व मुकेश कुमार को रातू पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार उड़न दस्ता टीम में शामिल दीपक सरकार व अनंत कुमार समल प्रथम पाली की परीक्षा में आदिवासी बाल विकास विद्यालय पहुंचे थे.
वहां उन्होंने राहुल राज, ऋषिकेश कुमार, मुकेश कुमार व धनजीत कुमार के नाम से परीक्षा दे रहे छात्र के पास जाकर दस्तावेज की जांच की. संदेह होने पर उन्हें ऑफिस ले जाया जाने लगा, तभी धनजीत कुमार के नाम से परीक्षा दे रहा युवक चहारदीवारी फांद कर भाग निकला. रोहन राज आजाद चौक, बैकापुर मुंगेर, मिथुन कुमार रविराय टोला फरदा मुंगेर तथा मुकेश कुमार बिहारशरीफ नालंदा का रहने वाला है.