Advertisement
पांच साल में सभी लंबित मामले निबटाने का लक्ष्य : चीफ जस्टिस
रामगढ़ व्यवहार न्यायालय भवन का उदघाटन रामगढ़/रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह ने कहा है कि आनेवाले पांच वर्षों में राज्य की सभी अदालतों में लंबित मामलों का निष्पादन करना हमारा लक्ष्य है़ न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह शनिवार को रामगढ़ में व्यवहार न्यायालय भवन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे़ उन्होंने […]
रामगढ़ व्यवहार न्यायालय भवन का उदघाटन
रामगढ़/रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह ने कहा है कि आनेवाले पांच वर्षों में राज्य की सभी अदालतों में लंबित मामलों का निष्पादन करना हमारा लक्ष्य है़ न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह शनिवार को रामगढ़ में व्यवहार न्यायालय भवन के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे़ उन्होंने कहा : 2020 तक सारे लंबित मामलों के निष्पादन के लिए हाइकोर्ट के न्यायाधीशों का दल मॉनिटरिंग कर रहा है़ अधिक न्यायालयों के खुलने से लोगों को जल्द और सस्ता न्याय मिलेगा़
जिले के लोगों को सुलभ होगी न्याय व्यवस्था : न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह ने कहा : रामगढ़ व्यवहार न्यायालय को खूंटी न्यायालय की तरह ही सोलर ऊर्जा सिस्टम से जोड़ा जायेगा. इसके लिए हाइकोर्ट के सोलर ऊर्जा विंग की ओर से मॉनिटरिंग की जायेगी़ रामगढ़ में न्यायालय के खुल जाने से अब जिले के लोगों को न्याय व्यवस्था सुलभ हो जायेगी. रामगढ़ जिले के 11 हजार 904 मामले स्थानांतरित होकर आ रहे हैं. इनमें से 40 प्रतिशत मामले काफी पुराने हैं. लंबित मामलों के जल्द से जल्द निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है़
उन्होंने इसके लिए अधिवक्ताओं से भी सहयोग करने को कहा़ इससे पहले, हाइकोर्ट के विधि सचिव बीबी मंगलमूर्ति ने अधिसूचना पढ़ी़ रामगढ़ के नव पदस्थापित प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव को अधिसूचना की कॉपी सौंपी.
कौन-कौन थे मौजूद : हाइकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस प्रशांत कुमार व जस्टिस पीपी भट्ट, हाइकोर्ट के विधि सचिव बीबी मंगलमूर्ति, प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश केके श्रीवास्तव, हजारीबाग न्यायालय के न्यायाधीश, रामगढ़ के नव पदस्थापित न्यायाधीशों समेत अन्य अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement