Advertisement
गैंगस्टर बिट्टू मिश्रा और प्रकाश समेत तीन गिरफ्तार
रांची : पुलिस की टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान गैंगस्टर बिट्टू मिश्रा, उसके सहयोगी प्रकाश और मुकेश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया से हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है. तीनों को रातू […]
रांची : पुलिस की टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान गैंगस्टर बिट्टू मिश्रा, उसके सहयोगी प्रकाश और मुकेश को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया से हुई है. पुलिस ने उनके पास से एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है.
तीनों को रातू थाना में रख कर उनसे गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों और हथियार सप्लाई करने के बारे पूछताछ की जा रही है. तीनों ने पुलिस को कुछ अहम जानकारियां भी दी हैं, जिसके बारे में पुलिस सत्यापन कर रही है. बताया जाता है कि तीनों किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने या अपराध की योजना बनाने सिमलिया पहुंचे थे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जमीन से संबंधित किसी काम के लिए बुद्धु कच्छप से मिलने पहुंचे थे. बिट्टू मिश्रा झिरी मोड़, प्रकाश यादव रातू रोड और मुकेश कोतवाली थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया जाता है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात एसएसपी प्रभात कुमार को यह सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एक बोलेरो में सवार होकर पुदांग से रिंग रोड होते हुए रातू जा रहे हैं.
इस सूचना पर डीएसपी संदीप गुप्ता और रातू थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया और तीनों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
संदीप थापा गिरोह से है पुरानी दुश्मनी
मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू मिश्रा कुछ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर निकला था. उसकी पुरानी दुश्मनी संदीप थापा गिरोह के साथ है. संदीप थापा पूर्व में बिट्टू मिश्रा पर हमला करवा चुका है, जिसमें बिट्टू मिश्रा का एक करीबी मारा गया था. इस घटना के बाद से दोनों संदीप थापा और बिट्टू मिश्रा के बीच दुश्मनी बढ़ गयी थी.
जेल से निकलने के बाद बिट्टू मिश्रा संदीप थापा गिरोह में शामिल लोगों से बदला लेने की तैयारी कर रहा था. इसके अलावा संदीप थापा के नाम पर जिन स्टैंड से रंगदारी उठाये जाते हैं, उन स्टैंड से खुद रंगदारी उठाने के लिए बिट्टू मिश्रा योजना तैयार कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement