Advertisement
वीसी ने बीमार छात्रा को अपनी गाड़ी से घर भेजा
रांची़ : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय शनिवार को दिन में मोरहाबादी स्थित विभिन्न पीजी विभागों का निरीक्षण करने पहुंचे. जब वे पीजी अंगरेजी विभाग का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तो सीढ़ी पर एक छात्रा को रोते देखा़ उसने बताया कि उसके पेट में दर्द है़ कुलपति ने जब अस्पताल ले […]
रांची़ : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय शनिवार को दिन में मोरहाबादी स्थित विभिन्न पीजी विभागों का निरीक्षण करने पहुंचे. जब वे पीजी अंगरेजी विभाग का निरीक्षण कर लौट रहे थे, तो सीढ़ी पर एक छात्रा को रोते देखा़ उसने बताया कि उसके पेट में दर्द है़
कुलपति ने जब अस्पताल ले जाने के लिए कहा, तो छात्रा ने कहा कि वह घर जाना चाहती है. कुलपति ने तत्काल अपनी कार से ड्राइवर व बॉडीगार्ड को छात्रा को घर पहुंचाने का आदेश दिया. कुलपति के आदेश पर छात्रा को उसकी दो सहेलियों केसाथ निफ्ट हटिया से तीन किलोमीटर आगे उसके घर पहुंचाया गया.
अन्य दो छात्राअों को वापस रातू रोड व मोरहाबादी के पास छोड़ा गया. कार नहीं होने पर कुलपति पैदल ही शहीद चौक स्थित अपने कार्यालय जाने लगे, तो रास्ते में एक शिक्षक ने पैदल जाते देख अपनी गाड़ी से कार्यालय पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement