कहा है कि इसके लिए जरूरी संसाधन की व्यवस्था की जाये. पत्र के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बीएसएफ के एयर विंग को तीन हेलीकॉप्टर दिये जा रहे हैं. इसे रांची और छत्तीसगढ़ के रायपुर में तैनात किया जाना है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक दो हेलीकॉप्टर झारखंड पुलिस को मिलेगा, जबकि एक छत्तीसगढ़ पुलिस को. केंद्र का पत्र मिलने के बाद गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिख कर कहा है कि हेलीकॉप्टर के लिए जल्द आधारभूत संरचना का निर्माण कराया जाये.
Advertisement
नक्सल अभियान के लिए मिलेंगे और दो हेलीकॉप्टर
रांची: नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और कारगर बनाने के लिए केंद्र सरकार झारखंड पुलिस को दो और हेलीकॉप्टर उपलब्ध करायेगी. जो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराये जायेंगे, वह एमआइ-17वी5 है. हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है. कहा […]
रांची: नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और कारगर बनाने के लिए केंद्र सरकार झारखंड पुलिस को दो और हेलीकॉप्टर उपलब्ध करायेगी. जो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराये जायेंगे, वह एमआइ-17वी5 है. हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है.
पहले से हैं तीन हेलीकॉप्टर
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए राज्य में पहले से तीन हेलीकॉप्टर हैं. दो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि एक हेलीकॉप्टर को स्टैंड बाय में रखा जाता है. दो और हेलीकॉप्टर मिलने के बाद राज्य पुलिस के पास पांच हेलीकॉप्टर हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement