इधर एक अक्तूबर को अंतिम दिन कुल 500 आवेदन जमा हुए. साक्षात्कार 26 अक्तूबर से होगा, लेकिन आवेदन की संख्या बढ़ने के कारण पहले ही साक्षात्कार लेने पर विवि विचार कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में किसी भी परिस्थिति में 31 अक्तूबर 2015 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
Advertisement
मनोविज्ञान व दर्शनशास्त्र के शिक्षकों की होगी नियुक्ति
रांची: रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज व केअो कॉलेज गुमला में जारी बीएड कोर्स के लिए अब समाजशास्त्र, मनोविज्ञान व दर्शनशास्त्र के शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी़ रांची विवि ने इन कॉलेजों में कुल 30 शिक्षकों की नियुक्ति में इन विषयों के उम्मीदवारों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है. इससे […]
रांची: रांची विवि अंतर्गत रांची कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज व केअो कॉलेज गुमला में जारी बीएड कोर्स के लिए अब समाजशास्त्र, मनोविज्ञान व दर्शनशास्त्र के शिक्षकों की भी नियुक्ति होगी़ रांची विवि ने इन कॉलेजों में कुल 30 शिक्षकों की नियुक्ति में इन विषयों के उम्मीदवारों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है.
इससे संबंधित उम्मीदवार को इन विषयों में 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बीएड/बीएलएड भी 55 प्रतिशत अंक और सेकेंडरी स्कूल में तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव आवश्यक है. ये उम्मीदवार प्राॅसपेक्टिव अॉफ एजुकेशन व फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करेंगे. इनकी नियुक्ति साक्षात्कार के बाद होगी. इच्छुक उम्मीदवार सात अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन डीएसडब्ल्यू, रांची विवि के पते पर भेजना है. विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता के अनुसार पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर उम्मीदवारों का आवेदन जमा करने की तिथि एक अक्तूबर थी. सात अक्तूबर की तिथि के आधार पर सिर्फ समाजशास्त्र, मनोविज्ञान व दर्शनशास्त्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.
इधर एक अक्तूबर को अंतिम दिन कुल 500 आवेदन जमा हुए. साक्षात्कार 26 अक्तूबर से होगा, लेकिन आवेदन की संख्या बढ़ने के कारण पहले ही साक्षात्कार लेने पर विवि विचार कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में किसी भी परिस्थिति में 31 अक्तूबर 2015 तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement