रांची: झामुमो की ओर से गुरुवार को डोरंडा इलाके में सदभावना मार्च निकाला गया. मार्च में कई विधायक व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे. पार्टी द्वारा उपद्रव प्रभावित इलाका मणिटोला, गौस नगर, रजा कॉलोनी, पोखर टोली व फिरदौस नगर का भ्रमण किया गया. इस दौरान आम लोगों से भी बातचीत की गयी और आपसी सौहार्द्र […]
रांची: झामुमो की ओर से गुरुवार को डोरंडा इलाके में सदभावना मार्च निकाला गया. मार्च में कई विधायक व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे. पार्टी द्वारा उपद्रव प्रभावित इलाका मणिटोला, गौस नगर, रजा कॉलोनी, पोखर टोली व फिरदौस नगर का भ्रमण किया गया. इस दौरान आम लोगों से भी बातचीत की गयी और आपसी सौहार्द्र बनाने की अपील की गयी.
पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आमलोगों ने बातचीत के क्रम में बताया कि दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों को प्रशासन पूछताछ के नाम पर गिरफ्तार कर रहा है. असामाजिक एवं अराजक लोग भयमुक्त होकर विचरण कर रहे हैं.
सदभावना मार्च के बाद रांची के एसएसपी को पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर निर्दोष लोगों को अविलंब रिहा करने की मांग की. सदभावना मार्च में विधायक दीपक बिरुवा, शशिभूषण समद, निरल पूर्ति, अमित महतो, दशरथ गगराई, जोबा मांझी, महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, अंतु तिर्की, अफरोज अंसारी, शकील अशरफ खान, पवन जेडिया, सरजीत मिर्धा, विश्वजीत भट्टाचार्य व रितेश द्विवेदी शामिल थे.