28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना बहाली: कोडरमा, गिरिडीह व रामगढ़ जिले के युवा आये, दौड़े 2366, पास हुए 507

रांची : मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में एक अक्तूबर, गुरुवार को कोडरमा, गिरिडीह व रामगढ़ जिले के 2366 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया़ उनमें से 507 सफल हुए़ शुक्रवार को गोड्डा व बोकारो जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी. आर्मी बहाली के निदेशक धर्मेंंद्र यादव ने बताया कि इस बार ऑनलाइन फार्म […]

रांची : मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में एक अक्तूबर, गुरुवार को कोडरमा, गिरिडीह व रामगढ़ जिले के 2366 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया़ उनमें से 507 सफल हुए़ शुक्रवार को गोड्डा व बोकारो जिले के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी. आर्मी बहाली के निदेशक धर्मेंंद्र यादव ने बताया कि इस बार ऑनलाइन फार्म भरा गया था़ इसके कारण अब तक कोई गलत अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया़ जो अभ्यर्थी किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाये हैं उनको एक और अवसर दिया गया है़. आवेदक आठ अक्तूबर तक ज्चाइन इंडियन आर्मी में लाॅगिन कर अावेदन कर सकते हैं.
56,775 आवेदन अब तक आये हैं: कर्नल धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अब तक 56,775 आवेदन आ चुके है़ं 30 सितंबर से आठ अक्तूबर तक दोबारा ऑनलाइन आवेदन देना शुरू हो चुका है़ उन आवेदनों की छंटनी शुरू है़ इन अभ्यर्थियों के लिए 10 व 11 अक्तूबर को दौड़ होगी.
झारखंड के अभ्यर्थी फिट: जनरल नायर
रांची़ सेना के ऑल इंडिया रिक्रूटमेंट महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल आर एन नायर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि झारखंड के अभ्यर्थी काफी मेहनती और फिट है़ं सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लिखित परीक्षा में छंट जाते हैं तो हमें काफी अफसोस होता है़ झारखंडी खेल कूद में आगे हैं, इसलिए स्पोर्ट्स कोटा के अभ्यर्थियों को रियायत दी जाती है़ इस साल से ऑन लाइन भर्ती प्रक्रिया शुरू है़ जिस राज्य में में टारगेट से कम भर्ती होती है उन राज्यों में फिर से मिनी भर्ती रैली आयोजित कर टारगेट पूरा किया जाता है़ संवाददाता सम्मेलन में बिग्रेडियर एस के दत्ता, झारखंड के आर्मी बहाली निदेशक कर्नल धमेंद्र यादव व कर्नल पीएस बेदी उपस्थित थे़ आठ अक्तूबर से पूरे देश में रिक्रूटमेंट केम्पेन चलेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें