सदर थाना प्रभारी मदन ठाकुर के अनुसार अतिक्रमण हटाने वालों में सेना के जवान शामिल थे. सेना ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में जमीन पर एक प्रतिमा स्थापित कर वहां लोग पूजा करने लगे थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए वहां से प्रतिमा को हटवा दिया था.
तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था और फिर से प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ शुरू कर दी थी. मामले को देखते हुए पुलिस के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने सरकारी अमीन से जमीन की मापी करायी. सदर थाना प्रभारी के अनुसार मापी में जमीन सेना की निकली. इस वजह से सेना के लोगों ने अपने जमीन पर से अतिक्रमण हटा दिया.