Advertisement
शिक्षक नियुक्ति: पहले होगी प्रमाणपत्रों की जांच
रांची : शिक्षक नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा़ शिक्षक नियुक्ति में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित होनेवाले अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है़ प्रथम चरण में काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी […]
रांची : शिक्षक नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा़ शिक्षक नियुक्ति में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित होनेवाले अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है़ प्रथम चरण में काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जिलों द्वारा अभ्यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की छाया प्रति झारखंड एकेडमिक काउंसिल काे भेजी गयी है़.
काउंसिल में इन प्रमाणपत्रों का मिलान रिकार्ड से किया जा रहा है़ प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद रिपोर्ट संबंधित जिलों को भेजी जायेगी़ उललेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों से शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र जमा लिया गया था. गौरतलब है कि प्रथम चरण की काउंसलिंग में लगभग दो दर्जन फरजी सर्टिफिकेट पाये गये है. इसके अलावा यह संभावना जतायी जा रही है की फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन जमा करनेवाले कई अभ्यर्थी पकड़े जाने के डर से काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए़ कई जिलों में तो 15 से 20 प्रतिशत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हुए़ सूत्रों के अनुसार फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर कई अभ्यर्थी चयनति भी हुए हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है़.
रद्द होगा नियुक्ति का दावा: प्रथम चरण की काउंसलिंग में जिनका प्रमाण पत्र सही नहीं पाया जायेगा, उनकी नियुक्ति का दावा समाप्त कर दिया जायेगा़ काउंसलिंग के दौरान कई अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाया गया है़ प्रमाण पत्रों की तत्काल जांच कराने की सुविधा नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों का दावा स्वीकार कर लिया गया है़ अब सत्यापन के बाद अगर प्रमाण पत्र फरजी पाया गया, तो वैसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ पहले नियुक्ति के बाद सत्यापन में लगभग दो वर्ष का समय लग जाता था.
ऐसे करें ऑरिजनल की पहचान
जैक द्वारा जारी शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र की जांच प्रारंभिक स्तर पर जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से भी कर सकते हैं. जैक द्वारा जारी प्रमाण पत्र की ऑरिजनल कॉपी की छाया प्रति कराने पर उसमें फोटो कॉपी लिखा हुआ अंकित हो जाता है़ जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा इस अधार पर भी प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है़ इसमें कई प्रमाण पत्र संदेहास्पद पाये गये हैं.
आज से दूसरी काउंसलिंग
शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग पूरी हो गयी है़ दूसरे चरण की काउंसलिंग एक अक्तूबर से शुरू होगी़ शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग एक अक्तूबर व कक्षा एक से पांच के लिए पांच अक्तूबर को काउंसलिंग का निर्देश दिया है़ रांची में दूसरे चरण की काउंसलिंग तीन अक्तूबर को होगी़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
जिलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग हो गयी है़ सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया जाय. झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भी इसमें सहयोग करने व जल्द से जल्द सत्यापन प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है़
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement