50 इंजीनियरों का स्थानांतरण-पदस्थापनइंजीनियरों की सेवा भवन निर्माण, नगर विकास व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को दीप्रमुख संवाददातारांची. पथ निर्माण विभाग ने 50 कार्यपालक अभियंताअों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया है. इन इंजीनियरों को अपने पोस्टिंग विभाग से हटा दिया गया है. इनकी सेवा भवन निर्माण, नगर विकास व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को दी गयी है. इनमें से कई ऐसे सहायक अभियंता हैं, जिन्हें हाल ही में कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति दी गयी थी, लेकिन वे अभी भी सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे. अब वे कार्यपालक अभियंता के पद पर रहेंगे. वहीं, कुछ ऐसे कार्यपालक अभियंताअों की पोस्टिंग की गयी है, जो लंबे समय से पदस्थापन के इंतजार में थे.इइ व एइ में पोस्टिंग के लिए सेवा भवन को दीकार्यपालक अभियंताप्रतीक्षारत राजेंद्र प्रसाद मंडल, प्रतीक्षारत अोम प्रकाश सिंह, प्रतीक्षारत अजय प्रसाद गुप्ता, प्रतीक्षारत ध्रुव प्रसाद, प्रतीक्षारत रामेश्वर कर्मकार, प्रतीक्षारत सुरेश प्रसाद सिंह, भवन अवर प्रमंडल दो के संजय मिश्रा, राजीव लोचन, भवन के प्रभारी इइ प्रदीप कुमार सिंह, एइ पथ पाकुड़ के मणिभूषण तिवारी, एइ भवन खूंटी बिहारी लाल मुंडा, एइ एनआरइपी जामताड़ा उपेंद्र प्रसाद मंडल, एइ ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल मनोहरपुर नागेंद्र नाथ देवनाथ.सहायक अभियंताप्रतीक्षारत राधा मोहन राय, प्रतीक्षारत अोम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रतीक्षारत शिव चंद्र प्रसाद, प्रतीक्षारत शिव नारायण झा, प्रतीक्षारत हीरामन महतो, एइ ग्रामीण कार्य विभाग वैद्यनाथ दास, एइ ग्रामीण कार्य सचिंद्र महथा, एइ ग्रामीण कार्य सुबोध कुमार दास, एइ पथ गढ़वा जितेंद्र प्रसाद. इइ व एइ की सेवा नगर विकास को दीकार्यपालक अभियंता प्रतीक्षारत रामलखन चौधरी, प्रतीक्षारत रवींद्र पांडेय, प्रतीक्षारत अशोक कुमार, एइ नगर निगम घनश्याम अग्रवाल, एइ एनएच गुमला-2 अशोक कुमार चौधरी, एइ गुण नियंत्रण एनएच धनबाद उमेश्वर नाथ चौधरी, एइ पथ नगर उंटारी रामाशंकर राम, एइ एनआरइपी गुमला अरुण कुमार, एइ ग्रामीण कार्य लोहरदगा रमेश कुमार सिंह, एइ पथ रांची विजय कुमार सर्राफ.सहायक अभियंताएइ ग्रामीण कार्य हातिम ताई राय, एइ ग्रामीण कार्य खागो यादव, एइ ग्रामीण कार्य प्रेम शोभित लकड़ा, एइ ग्रामीण कार्य दीपक कुमार महतो, एइ ग्रामीण कार्य गोवर्द्धन राम, एइ ग्रामीण कार्य मुकेश कुमार, एइ ग्रामीण कार्य कामदेव दास, एइ ग्रामीण कार्य पंकज कुमार झा, एइ पथ निर्माण हरि किशुन सिंह, एइ ग्रामीण कार्य उदय शंकर सहाय.इइ व एइ की सेवा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन कोकार्यपालक अभियंताप्रतीक्षारत नवीन कुमार, प्रतीक्षारत सुरेश कुमार, प्रतीक्षारत घनश्याम तिवारी, ग्रामीण कार्य दुमका हांसदा सुशील कुमार, एइ भवन सीडीअो रांची सुरेश ठाकुर.सहायक अभियंताएइ ग्रामीण कार्य सुजीत कुमार, एइ ग्रामीण कार्य उमेश कुमार, एइ ग्रामीण कार्य सुबोध पासवान.
50 इंजीनियरों का स्थानांतरण-पदस्थापन
50 इंजीनियरों का स्थानांतरण-पदस्थापनइंजीनियरों की सेवा भवन निर्माण, नगर विकास व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को दीप्रमुख संवाददातारांची. पथ निर्माण विभाग ने 50 कार्यपालक अभियंताअों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया है. इन इंजीनियरों को अपने पोस्टिंग विभाग से हटा दिया गया है. इनकी सेवा भवन निर्माण, नगर विकास व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन को दी गयी है. इनमें से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement