प्रोन्नति के लिए आवेदन अब 30 नवंबर तक जमा होंगेरांची विवि में शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम व कालबद्ध योजना के तहत प्रोन्नति देने का मामलामुख्य संवाददाता, रांची़ रांची विवि में शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम व कालबद्ध योजना के तहत प्रोन्नति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2015 निर्धारित की गयी है. पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2015 तक थी. कुलपति के आदेश पर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मालूम हो कि विवि में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम 1995 (वैधता 23 सितंबर 1995 से 26 जुलाई 1998) के तहत व्याख्याता से सीनियर स्केल व्याख्याता में प्रोन्नति, कैरियर एडवांसमेंट स्कीम 1998 (वैधता 27 जुलाई 1998 से 31 दिसंबर 2008) के तहत व्याख्याता से सीनियर स्केल व्याख्याता, कैरियर एडवांसमेंट स्कीम 1998 (वैधता 27 जुलाई 1998 से 31 दिसंबर 2008) के तहत व्याख्याता सीनियर स्केल से व्याख्याता सेलेक्शन ग्रेड, कैरियर एडवांसमेंट स्कीम 1998 (वैधता 27 जुलाई 1998 से 31 दिसंबर 2008) के तहत व्याख्याता सीनियर स्केल से रीडर तथा कैरियर एडवांसमेंट स्कीम 1998 (वैधता 27 जुलाई 1998 से 31 दिसंबर 2008) के तहत रीडर से प्रोफेसर में प्रोन्नति देनी है. कई शिक्षकों ने प्रोन्नति की शर्त पर आपत्ति जतायी है. बुधवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधमंडल इस संदर्भ में कुलपति से मिला़ इधर यूजीसी को शिकायत मिली थी कि कई विवि में कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत दी जा रही प्रोन्नति में अनियमितता बरती जा रही है. यूजीसी ने इसकी जांच के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है.
BREAKING NEWS
प्रोन्नति के लिए आवेदन अब 30 नवंबर तक जमा होंगे
प्रोन्नति के लिए आवेदन अब 30 नवंबर तक जमा होंगेरांची विवि में शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम व कालबद्ध योजना के तहत प्रोन्नति देने का मामलामुख्य संवाददाता, रांची़ रांची विवि में शिक्षकों को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम व कालबद्ध योजना के तहत प्रोन्नति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर 2015 निर्धारित की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement