मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की साथी की हत्यागिरिडीह-टुंडी पथ के नावाटांड़ के पास दिया गया घटना को अंजामचत्रि परिचय:1- मृतक, 2- बरामद पोस्टर, 3-पंचनामा करती पुलिस, 4-सड़क पर खून का धब्बागिरिडीह. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने अपने ही एक साथी की नर्मिम हत्या कर दी है. घटना ताराटांड़ थाना इलाके के नावाटांड़ के पास अंजाम दिया गया है. मृतक देवघर जिले के पालाजोरी थाना इलाके के कोइरी जमुआ निवासी निमाईचंद गोस्वामी उर्फ निमाई गिरि है. पिछले कुछ वर्षों से निमाय अहल्यिापुर थाना इलाके के सरौन, सुंदर पहाड़ी स्थित अपने परिवार के साथ अपने ससुराल में रह रहा था. बताया जाता है कि मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना मिली की गिरिडीह-टुंडी पथ के नावाटांड़ के पास गोली चली है. इस सूचना पर रात लगभग 12 बजे ताराटांड़ थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने देखा की एक व्यक्ति की दो गोली मारकर व गला रेतकर हत्या की गई है. थाना प्रभारी ने मामले की सूचना डीएसपी शंभु कुमार सिंह को दी. सूचना पर रात में ही डीएसपी श्री सिंह व मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर थाना लाया गया.प्रवीर को गिरफ्तार कराने का आरोपपुलिस ने मौके से एक दर्जन नक्सली पर्चा बरामद किया है. बरामद पर्चा भाकपा माओवादी संथाल परगना जोनल कमिटी का है. पर्चा में निमाई गिरी को पुलिस मुखबीर बताया गया है और नक्सली नेता प्रवीर को गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. पर्चा में निमाई को भीतरघाती भी कहा गया है. पार्टी में गद्दारी करने का भी आरोप लगाया है.
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की साथी की हत्या
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की साथी की हत्यागिरिडीह-टुंडी पथ के नावाटांड़ के पास दिया गया घटना को अंजामचत्रि परिचय:1- मृतक, 2- बरामद पोस्टर, 3-पंचनामा करती पुलिस, 4-सड़क पर खून का धब्बागिरिडीह. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने अपने ही एक साथी की नर्मिम हत्या कर दी है. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement