27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णता से कर्मियों के ग्रोथ में होगी सहूलियत

पूर्णता से कर्मियों के ग्रोथ में होगी सहूलियत कठौतिया कोल माइंस में प्रशिक्षण का आयोजनफोटो-30 डालपीएच-1कैप्सन-प्रशिक्षण में शामिल लोगप्रतिनिधि:पड़वा:पलामूहिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में रेणुकूट से आये प्रशिक्षक अश्फाक मंजर ने पूर्णता सॉफटवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्णता सॉफटवेयर […]

पूर्णता से कर्मियों के ग्रोथ में होगी सहूलियत कठौतिया कोल माइंस में प्रशिक्षण का आयोजनफोटो-30 डालपीएच-1कैप्सन-प्रशिक्षण में शामिल लोगप्रतिनिधि:पड़वा:पलामूहिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस में अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में रेणुकूट से आये प्रशिक्षक अश्फाक मंजर ने पूर्णता सॉफटवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्णता सॉफटवेयर में हिंडाल्को कंपनी में काम करने वाले सभी लोगों का पूरी जानकारी रहती है. इसमें कंपनी के पॉलिसी के बारे में भी कर्मी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कंपनी के एचआर के जीएम अजीत तिवारी ने कहा कि पूर्णता सॉफ्टवेयर कर्मियों के ग्रोथ में कारगर साबित होगी. खान प्रबंधक पीके सामंता ने कहा कि पूर्णता साफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत कर्मियों के लिए काफी लाभप्रद है, कर्मी कभी भी कंपनी के पॉलिसी व अपनी पूरी जानकारी इस साफ्टवेयर से प्राप्त कर सकते हैं. एचआर एडवाइजर आरबी सिंह ने कहा कि कंपनी कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिलाकर उनके प्रतिभा को निखारने का काम करती है. उन्होंने कहा कि कंपनी का जो भी पॉलिसी है वह ऑनलाईन है और इस सॉफटवेयर के माध्यम से कर्मी अपना ग्रोथ भी बढा सकते हैं. इस मौके पर प्रबंधक मनोरंजन सिंह,पीआरओ एसके सिंह, प्रमोद कुमार,राजेश शर्मा, विजय तिवारी,नितेश पांडेय,संजय कुमार,केसी मोदक,राजू सिंह, अरविंद सिंह, जयंत शुक्ला, विनोद तिवारी, पीआरपी द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें