24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बिसाही : हत्या की प्रयास का आरोप

डायन बिसाही : हत्या की प्रयास का आरोप शहर के मधुबाला गली की आमना खातुन ने थाने में दस लोगों को आरोपी बनाया.प्रतिनिधि, गुमलागांव के बाद शहर के लोग भी अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है. शहर की एक वृद्ध महिला को कुछ लोगों ने डायन-बिसाही का आरोप […]

डायन बिसाही : हत्या की प्रयास का आरोप शहर के मधुबाला गली की आमना खातुन ने थाने में दस लोगों को आरोपी बनाया.प्रतिनिधि, गुमलागांव के बाद शहर के लोग भी अंधविश्वासी होते जा रहे हैं. इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है. शहर की एक वृद्ध महिला को कुछ लोगों ने डायन-बिसाही का आरोप लगा कर हत्या करने का प्रयास किया है. इस मामले में शहर के मेन रोड निवासी आमना खातून (बदला नाम) ने दस लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने खड़िया पाड़ा मुहल्ले के मोहम्मद मकसूद आलम, नुसरत परवीन, सारिक आलम, आरिफ आलम, अलतम्स आलम, आसिफ आलम, नाजिया परवीन, तांत्रिक सकीना खातुन, मोहम्मद शफीक व जरका परवीन है. सात लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. आमना ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 28 सितंबर की रात दस बजे छोटा बेटा सहरयार आलम रोते हुए आया. उसने कहा कि मकसूद की बेटी अक्सर बीमार रहती है तो एक तांत्रिक ने कहा है कि इसे जादू टोना करके उसे बीमार कर दिया गया है. इसमें आमना का नाम आ रहा है. तांत्रिक द्वारा दिये गये जानकारी का वीडियो क्लीप आरिफ आलम ने बनाया है. उक्त वीडियो क्लीप को आमना ने देखा तो उसमें उसे डायन-बिसाही कहा गया है और कालिख लगा कर शहर में घुमाने की बात कही है. आमना ने दर्ज केस में कहा है कि आरोपियों ने तेजाब फेंक कर जलाने व आंख निकालने की साजिश रची है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें