28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयी

सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयीफोटो 30गिद्दी1-उपहार देते अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा पीट कार्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी यासिन अंसारी को विदाई दी गयी. इस मौके पर रैलीगढ़ा के अधिकारी जेएन सिंह, अनिल सिन्हा, मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि यासिन अंसारी परियोजना में लंबे समय […]

सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मियों को विदाई दी गयीफोटो 30गिद्दी1-उपहार देते अधिकारी गिद्दी(हजारीबाग). रैलीगढ़ा पीट कार्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त सीसीएलकर्मी यासिन अंसारी को विदाई दी गयी. इस मौके पर रैलीगढ़ा के अधिकारी जेएन सिंह, अनिल सिन्हा, मजदूर नेता बैजनाथ मिस्त्री ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि यासिन अंसारी परियोजना में लंबे समय तक कंपनी की सेवा की है. उनसे किसी की कोई शिकायत नहीं रहती थी. संचालन मजदूर नेता गनी खान ने किया. इस अवसर पर अधिकारी जीएन सिंह, जीतेश कुमार, बिरेंद्र राय, सुशांत टोप्पो, मजदूर नेता अनिल बेदिया, कौलेश्वर बेदिया, मुबारक अंसारी, रशीद, रामेश्वर राम, जगदीश मांझी, मथुरा, छोटू, मोहन बेदिया, किशोर, दासो मांझी, नागेश्वर करमाली, सुनील, महादेव मांझी, कृष्णा प्रसाद, संजू आदि उपस्थित थे. उधर, गिद्दी वाशरी में सेवानिवृत्त मुख्य सुरक्षा गार्ड दामोदर पांडेय को विदाई दी गयी. उन्हें उपहार दिया गया. वाशरी पीओ आरके मिश्रा ने कहा कि दामोदर पांडेय ईमानदारीपूर्वक ड्यूटी करते थे. मौके पर अधिकारी एसके रवि, ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश भेंगरा, केके सिंह, रामप्यारे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें