परियोजनाकर्मियों ने बैठक का बहिष्कार किया सुदना मध्य विद्यालय में प्रभारी डीएसई ने बुलायी थी बैठकफोटो 30डालपीएच 17कैप्सन: कार्यालय के बाहर बहिष्कार करते कर्मीप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:सुदना मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक का बहिष्कार परियोजनाकर्मियों ने किया. बैठक प्रभरी डीएसइ मोहम्मद अनवर अली ने बुलायी थी. बैठक में जिले के सभी बीइइओ, बीपीओ, जेइ, लेखापाल को बुलाया गया था. संघ के सचिव राजीव रंजन सिंह ने कहा कि परियोजनाकर्मियों के द्वारा पूर्व निर्धारित कमल बंर हडताल के कारण इस बैठक का बहिष्कार कर दिया गया. कोई भी परियोजनाकर्मी बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने बताया कि छठावेतन के आयोग के अनुरूप वेतन निर्धारित करने, इपीएफ की कटौती की राशि को खाते में जमा करने,ग्रुप बीमा, एंव बिना शर्त पूर्व में वृद्वि की गयी 20 प्रतिशत मानदेय का भुगतान करने की मांग है. उन्होंने कहा कि उक्त मांग को सरकार नही मानती है, तो राजभवन के समक्ष संघ अनिश्चिकालीन अनशन पर बैठेगी. बहिष्कार करने वालों में मनोज कुमार, विवेक कुमार, चंद्रदीप राम, राजीव कुमार, रविंद्र सिन्हा,महेंद्र राम,जय प्रकाश ठाकुर, विकास कुमार, कमलेश कुमार शुक्ला,प्रवीण कुमार ओझा,अभिषेक कुमार, कृष्णकांत द्विवेदी, संजीव कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे.
परियोजनाकर्मियों ने बैठक का बहष्किार किया
परियोजनाकर्मियों ने बैठक का बहिष्कार किया सुदना मध्य विद्यालय में प्रभारी डीएसई ने बुलायी थी बैठकफोटो 30डालपीएच 17कैप्सन: कार्यालय के बाहर बहिष्कार करते कर्मीप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:सुदना मध्य विद्यालय में आयोजित बैठक का बहिष्कार परियोजनाकर्मियों ने किया. बैठक प्रभरी डीएसइ मोहम्मद अनवर अली ने बुलायी थी. बैठक में जिले के सभी बीइइओ, बीपीओ, जेइ, लेखापाल को बुलाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement