:4::: ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण जरूरी : डीसी 30 गुम 8 में पौधरोपण करते डीसी.प्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल गुमला में बुधवार को पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए यह आवश्यक है. ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का एक ही उपाय पौधरोपण है. हर मनुष्य को चाहिए कि अपने खाली पड़े स्थलो में पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करें. सीएस डॉ एसएन झा ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है. वनों की अवैध कटाई से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. पृथ्वी पर जब तक वृक्ष होंगे, तब तक मानव जीवन सुरक्षित रहेगा. सभी नागरिकों को चाहिए कि पौधरोपण कर उसका संरक्षण करें. जीवन में हर मनुष्य को एक एक पौध रोपण कर उसका संरक्षण करने का संकल्प लेने की जरूरत है. चूंकि वृक्ष हमें छाया के साथ संसाधन भी उपलब्ध कराते हैं. जो मानव से कुछ नहीं मांगते हैं. लेकिन मानव हित के लिए कार्य करते हैं. पौधरोपण के उपरांत अस्पताल परिसर की साफ सफाई को देख कर डीसी ने प्रशंसा जाहिर की. साथ ही सदर अस्पताल के मुख्य पथ के सुधार करने का निर्देश दिया. डीसी ने नवनिर्मित सदर अस्पताल में सीढ़ी के नीचे बने स्टोर रूम में पक्का धंसने का अवलोकन किया. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी को स्थल का मुआयना कर शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. मौके पर अशोक कुमार लाल, डॉ सुगेंद्र साय, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ अजीत अग्रवाल, दिनेश कुमार, सच्चिदानंद शर्मा, सुकरा उरांव, डॉ राजेश टोप्पो, राहुल कुमार, हरिदास राम सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
:4::: ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण जरूरी : डीसी
:4::: ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण जरूरी : डीसी 30 गुम 8 में पौधरोपण करते डीसी.प्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल गुमला में बुधवार को पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए यह आवश्यक है. ग्लोबल वार्मिंग से बचाव का एक ही उपाय पौधरोपण है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement