लीड :3::: हर हाल मे लागू करना होगा सरना कोड आदिवासी छात्र संघ ने एकदिवसीय धरना दियाफोटो-एलडीजीए-10 धरना पर बैठे लोग.लोहरदगा़ आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में सरना कोड को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया़ जिसमें सरना कोड लागू करने को लेकर धरना के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में सरना कोड लागू करने, धर्म काॅलम में शामिल करने की बात कही गयी. अन्य धर्म जैसे हिंदू, मुसलिम, सिख व ईसाई की तरह सरना कोड भी हमारा अपना धर्म कॉलम होना चाहिए. 2011 की जनगणना में जाति आधारित जनगणना में झारखंड राज्य में 42 लाख सरना धर्म माननेवालों ने अपना धर्म सरना लिखाया. यदि सही तरीके से जनगणना की जाए तो झारखंड राज्य में सरना धर्म माननेवालों की संख्या लगभग दो करोड़ पार कर जायेगी. झारखंड में सरना धर्म माननेवालों की संख्या ज्यादा है. ज्ञापन में कहा गया है कि हर हाल में सरना कोड लागू करना होगा. इसके लिए आदिवासी छात्र संघ एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक जनआंदोलन करने के लिए तैयार है. अगर सरना कोड अगामी जनसंख्या 2021 में लागू नहीं की गयी तो केंद्र सरकार के विरोध में जंतर-मंतर में जाकर लाखों आदिवासी के साथ अमरण अनशन में बैठने के लिए बाध्य होंगे. कार्यक्रम को झारखंंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, मांडर के पूर्व विधायक देवकुमार धान, सुखैर भगत, सुखदेव उरांव, अरबिंद उरांव, चंद्रदेव उरांव, रमेश उरांव, बालमुकुंद लोहरा, विनोद सिंह खेरवार, गौतम उरांव, राधा तिर्की, दिनेश भगत, शशि कुमार भगत, विश्वनाथ भगत, संदीप कुजूर, गोविंद, भीखम लोहरा, कलावती देवी, वीरेंद्र उरांव, बालमुनी उरांव, रामकिशुन, बालकिशुन भगत, किरण कुजूर, विनोद भगत, दिलीप टोप्पो आदि लोगों ने संबोधित किया. मौके पर अजय उरांव, प्रमोद उरांव, पंडित उरांव, राजेंद्र उरांव, बालेश्वर उरांव, सुकेश्वर उरांव, सुनिता कुमारी, गीता उरांव, अमित उरांव, कार्तिक उरांव, जगदीश उरांव, दिलेश्वर, मंगरा, अकाश, उधवा उरांव, प्रमिला, राजा, सोमनाथ, अनिता, दिगंबर, संतोष, सनिया, रामा, कैला, प्रभा, मनेाज, दिवस, रामनरायण, सुरेंद्र सहित विभिन्न गांवों से आये लोग भी शामिल थे.
लीड :3::: हर हाल मे लागू करना होगा सरना कोड
लीड :3::: हर हाल मे लागू करना होगा सरना कोड आदिवासी छात्र संघ ने एकदिवसीय धरना दियाफोटो-एलडीजीए-10 धरना पर बैठे लोग.लोहरदगा़ आदिवासी छात्र संघ के तत्वावधान में सरना कोड को लेकर समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया़ जिसमें सरना कोड लागू करने को लेकर धरना के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement